NEWS: नीमच जिले में खाद का संकट, उमराव सिंह गुर्जर का बड़ा बयान, भाजपा के राज में दर-दर की ठोकरें खा रहे किसान, पढ़े खबर

नीमच जिले में खाद का संकट, उमराव सिंह गुर्जर का बड़ा बयान, भाजपा के राज में दर-दर की ठोकरें खा रहे किसान, पढ़े खबर

NEWS: नीमच जिले में खाद का संकट, उमराव सिंह गुर्जर का बड़ा बयान, भाजपा के राज में दर-दर की ठोकरें खा रहे किसान, पढ़े खबर

नीमच। केंद्र और प्रदेश की सत्ता में काबीज भाजपा सरकार के राज में आज देशभर का किसान कई समस्याओं से जूझते हुए खेती कर रहा है। एक और जहां प्राकृतिक आपदाएं किसान को परेशान किए हुए हैं वही भाजपा सरकार की नित नई नीतियों के कारण किसानों के लिए खेती का धंधा नुकसान का धंधा बनता जा रहा है। नीमच जिले में इन दिनों किसान खाद को लेकर अच्छे खासे परेशान हो रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार के नुमाइंदे किसानों के हित में कुछ कदम उठाना उचित नहीं समझ रहे हैं। 

खाद की किल्लत के चलते किसान दर-दर की ठोकरें खा रहा है। सोसायटीओं में खाद नहीं मिलने के कारण किसानों को खुले बाजार से खाद खरीदना पड़ रही है, जो हद से ज्यादा महंगी है। महंगी होने के बाद भी बाजार से मिल रही खाद असली है या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं ले रहा है। कुल मिलाकर भाजपा के राज में किसानों की फजीहत हो रही है और सांसद, विधायक मूक दर्शक बनकर सारा तमाशा देख रहे हैं। 

उक्त आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं नीमच जिले के कद्दावर नेता उमराव सिंह गुर्जर ने कहां की खाद को लेकर नीमच जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा यह बयान दिया जा रहा है, कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। लेकिन वही हम देखेंगे जहां से किसानों को रियायती दर पर खाद मिलना चाहिए उन सोसाइटी के कार्यालय एवं गोदामों के ताले तक समय पर नहीं खुल रहे हैं। किसान प्रतिदिन यहां-वहां भटक रहा है। सरकार की तरफ से खाद नहीं मिलने के कारण मजबूरी बस किसान को बाजार से ऊंचे दामों पर खाद खरीदना पड़ रही है। 

गुर्जर ने आरोप लगाते हुए कहा कि खाद विक्रेताओं द्वारा जिले भर में जमकर कालाबाजारी की जा रही है। ऊंचे दामों पर किसानों को बेची जा रही खाद असली है या नकली इसकी कोई गारंटी नहीं है। जब कभी भी ऐसे नकली खाद के मामले सामने आते हैं तो संबंधित विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए उस खाद का सैंपल लिया जाता है और जब तक रिपोर्ट आती है। तब तक संबंधित व्यापारी द्वारा पूरी खाद को खफा दिया जाता है। आपसी सांठगांठ के चलते नीमच जिले सहित पूरे मध्यप्रदेश में नकली खाद का धंधा जोरों से चल रहा है। श्री गुर्जर ने कहां की अभी कुछ दिन पूर्व ही समीपस्थ मंदसौर जिले में नकली खाद की बड़ी खेप पकड़ी गई, उसके बाद भी नीमच जिले के प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर कोई कार्रवाई करना उचित नहीं समझा है। 

गुर्जर ने कहां की हाड़ तोड़ मेहनत करने के बाद किसान अपनी उपज लेकर मंडी में पहुंचता है तो  उसे वहा भी सरकार की गलत नीतियों के कारण उचित दाम नहीं मिल पा रहे हैं। कुल मिलाकर भाजपा के राज में किसानों की भारी फजीहत हो रही है। साथ ही महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर यह सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। गुर्जर ने चेतावनी देते हुए कहा है कि नीमच जिले में अगर शीघ्र ही खाद की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किसानों के हित में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।    

कलेक्टर को कराया समस्या से अवगत- खाद की किल्लत को लेकर परेशान हो रहे किसानों की समस्या को लेकर बीते दिवस बुधवार को किसान नेता उमराव सिंह गुर्जर जिला कलेक्टर से मिले और इस समस्या की जानकारी दी जिस पर कलेक्टर ने समस्या का शीघ्र निदान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर गुर्जर के साथ कांग्रेस नेता ओम शर्मा, मुकेश कालरा एवं पार्षद हरगोविंद दीवान भी उपस्थित रहें।