NEWS: दस्तक अभियान, ग्राम हांसपुर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, इन बच्चों की निःशुल्क जांच, फिर दी ये सलाह, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

दस्तक अभियान, ग्राम हांसपुर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, इन बच्चों की निःशुल्क जांच, फिर दी ये सलाह, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

NEWS: दस्तक अभियान, ग्राम हांसपुर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, इन बच्चों की निःशुल्क जांच, फिर दी ये सलाह, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

नीमच। जिले सहित मनासा तहसील क्षेत्र में 18 जुलाई से 31 अगस्त तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गांव हांसपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर दस्तक दी, और बच्चों का वजन कर बीमारियों की जांच की। 

अभियान में जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को बाल मृत्यु में कमी लाने के लिए बाल कुपोषण नियंत्रण, एनीमिया नियंत्रण, दस्त रोग नियंत्रण, ओआरएस व जिंक की गोली का सेवन करना, निमोनिया का संस्था आधारित प्रबंधन, विटामिन ए कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराना, व जन्मजात विकृति वाले बच्चों का उपचार किया जाना, जैसे कई विषयों पर गांव में बच्चो की जांच की गई। 

जिसमे करीब 25 बच्चों की जांच व साथ ही 60 वर्ष से अधिक वर्ष के बुजुर्गों को टिके लगाए गए। दस्तक अभियान के तहत एएनएम रजनी सोलंकी, सी एच ओ प्रियंका सोलंकी, आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका द्वारा घर घर भ्रमण कर जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई।