BIG NEWS: कमलसिंह से लिया मादक पदार्थ, और डिलेवरी आंकली गांव के हेमंत को, बीच में मिली नारायणगढ़ पुलिस, तस्करों के मंसूबों पर फैरा पानी, कार-डोडाचूरा जब्त, चालक लालसिंह भी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

कमलसिंह से लिया मादक पदार्थ, और डिलेवरी आंकली गांव के हेमंत को, बीच में मिली नारायणगढ़ पुलिस, तस्करों के मंसूबों पर फैरा पानी, कार-डोडाचूरा जब्त, चालक लालसिंह भी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: कमलसिंह से लिया मादक पदार्थ, और डिलेवरी आंकली गांव के हेमंत को, बीच में मिली नारायणगढ़ पुलिस, तस्करों के मंसूबों पर फैरा पानी, कार-डोडाचूरा जब्त, चालक लालसिंह भी गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र तारणेकर व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ त्रिलोकचन्द्र पंवार के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में नारायणगढ पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। 

इस दौरान पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर कार्य़वाही करते हुए बादरी फंटा बालाजी मन्दिर के सामने से कार क्र. MP.14.CC.5646 को को रोका, और उसकी तलाशी ली। इस दौरान 6 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 110 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा पाया गया। साथ ही पुलिस ने आरोपी लालसिंह पिता करणसिंह चौहान (सौंधिया राजपूत) (40) निवासी ग्राम चिल्लोद पिपलिया को गिरफ्तार किया। 

पुलिस ने आरोपी के पूछताछ की, तो उसने बताया कि, वह उक्त डोडाचुरा ग्राम चिल्लोद पिपलिया के कमलसिंह पिता मदनसिंह सौंधिया से लाया, और ग्राम आंकली निवासी हेमन्त को देने जा रहा था। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ नारायणगढ थाने में अपराध क्र. 126/2022 धारा 8/15, 25, 29 एसडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया, और मामले की जांच शुरू की।

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी लालसिंह पिता करण सिंह चौहान (40) निवासी ग्राम चिल्लोद पिपलिया को गिरफ्तार किया। अब पुलिस मामले में फरार आरोपी कमलसिंह पिता मदनसिंह सौंधिया निवासी ग्राम चिल्लोद पिपलिया और हेमन्त निवासी ग्राम आंकली थाना मल्हारगढ की तलाश में जुटी है। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव, उनि. अभिषेक बौरासी, आरक्षक कंवरलाल गुर्जर, दिनेश चौहान, राजु धनगर और सैनिक कृष्णपाल सिंह की सराहनिय भूमिका रही।