ELECTION NEWS: चुनावी संग्राम, दलपतपुरा में धुआंधार पारी का खेल, दो दिग्गज नेता भी उतरे मैदान में, मुकाबला होगा दिलचस्प, कितने वोटर्स का है गांव, और कौन कर रहा दावेदारी, पढ़े ये खबर

चुनावी संग्राम, दलपतपुरा में धुआंधार पारी का खेल, दो दिग्गज नेता भी उतरे मैदान में, मुकाबला होगा दिलचस्प, कितने वोटर्स का है गांव, और कौन कर रहा दावेदारी, पढ़े ये खबर

ELECTION NEWS: चुनावी संग्राम, दलपतपुरा में धुआंधार पारी का खेल, दो दिग्गज नेता भी उतरे मैदान में, मुकाबला होगा दिलचस्प, कितने वोटर्स का है गांव, और कौन कर रहा दावेदारी, पढ़े ये खबर

(रिपोर्ट- राजेश प्रपन्ना)

नीमच। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नीमच जिले में सरगर्मिया लगातार तेज होती नजर आ रही है। नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याक्षियों ने भी अपनी कमर कस ली, और तैयारियां शुरू कर दी। हिन्दी खबरवाला भी चुनावी माहौल से जुड़ी पल-पल की अपडेट आप तक पहुंचा रहा है। पूर्व में जीरन नगर परिषद के वार्डो से जुड़ा अपडेट आप तक पहुंचाया गया। जिसके बाद तहसील क्षेत्र से ही जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों के संबंध में भी कई अहम जानकारियां सामने आई, और वह भी हम आप तक बारिकी से पहुंचा रहें है। 

दरअसल, जीरन तहसील क्षेत्र के ग्राम दलपतपुरा में प्रत्याक्षी मानों कांटे की टक्कर जैसे मैदान में है। यहां कुल वोर्टस की संख्या करीब 1050 है। जिसमे भील, मीणा, जाट, सरगरा, मेघवाल और पाटीदार समाज के वोटर्स शामिल है। बताया जा रहा है कि, सरपंच पद की दौड़ में अब तक डाडमचंद्र सरगरा, शंकरलाल बलाई, बाबूलाल मेघवाल और माधुलाल शामिल है। वहीं दो दिग्गज नेताओं के नाम भी तेजी से उभरकर सामने आ रहे है, और उन्होंने चुनावी मैदान में अपना कदम रख इस मुकाबले और दिलचस्प बना दिया। 

आपकों बता दें कि, कुछ महिनों पहले इसी गांव में निर्विरोध सरपंच भी चूने गए थे। लेकिन चुनाव की तारीखे आगे बढ़ने के चलते वह निरस्त हो गए, वहीं बताया जा रहा है कि, आने वाले दिनों में कम से कम 2 की दावेदारी भी यहां कम हो सकती है।