NEWS : CRPF डीआईजी RS रावत का तबादला,फिर विदाई का सिलसिला,नगर की प्रथम नागरिक ने भी कुछ यु दी शुभकामनाये,तो इन खास लोगो ने भी की मुलाकात,पढ़े ये खबर

CRPF डीआईजी RS रावत का तबादला

NEWS : CRPF डीआईजी RS रावत का तबादला,फिर विदाई का सिलसिला,नगर की प्रथम नागरिक ने भी कुछ यु दी शुभकामनाये,तो इन खास लोगो ने भी की मुलाकात,पढ़े ये खबर

नीमच । केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( सीआरपीएफ ) ग्रुप सेंटर के डीआईजी आरएस रावत का श्रीनगर स्थानांतरण होने पर जहा बल के अधिकारी कर्मचारियों ने अपने परम्परागत तरीके से विदाई दी तो वही शहर के भी ऐसे लोग जो उनसे सीधा जुड़े थे वे भी इस अवसर पर उनसे मिलने पहुंचे और उन्हें गुलदस्ते सहित प्रतिक चुन्ह और शाल श्रीफल भी भेजत कर शुभकामनाये प्रेषित की,

इसी कड़ी में शहर की नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा भी सीआरपीएफ पहुंची ओर डीआईजी आरएस रावत को पुष्पगुच्छ भेंटकर भावपूर्ण विदाई दी,डीआईजी रावत ने भी इस मोके पर श्रीमती चोपड़ा को भी नपा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर अपनी ओर से बधाई दी,इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष चोपड़ा,सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू व एडवोकेट सुनील पटेल भी मौजूद रहे,

वही सोमवार को ही समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर भी सीआरपीएफ पहुंचे थे जहा उन्होंने डीआईजी रावत को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनके सफल कार्यकाल पर बधाई देने के साथ ही श्रीनगर पोस्टिंग होने को लेकर अपने अंदाज में विदाई देते हुए शुभकामनाये भी दी। बातचीत के दौरान डीआईजी रावत ने भी अपने कार्यकाल को यादगार बताया ओर कहा की सीआरपीएफ की जन्म स्थली नीमच है,एक तरह से नीमच सीआरपीएफ के लिए जन्नत है,यहां पर तीन वर्ष के कार्यकाल का सौभाग्य उन्हें मिला,वे इसे कभी भूल पाएंगे ।