BIG NEWS: डोडाचूरा से भरी कार, पिपलियामंडी का गांव और नीमच रोड़, राजस्थान में एंट्री से पहले मिली नयागांव पुलिस, एक महिला तस्कर सहित तीन गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

डोडाचूरा से भरी कार, पिपलियामंडी का गांव और नीमच रोड़, राजस्थान में एंट्री से पहले मिली नयागांव पुलिस, एक महिला तस्कर सहित तीन गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: डोडाचूरा से भरी कार, पिपलियामंडी का गांव और नीमच रोड़, राजस्थान में एंट्री से पहले मिली नयागांव पुलिस, एक महिला तस्कर सहित तीन गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

नीमच। जिला पुलिस कप्तान सुरज कुमार वर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश एवं जावद प्रभारी एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जावद निरीक्षक राजेशसिंह चौहान के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागॉव उनि. सुमित मिश्रा की टीम ने एक सूचना पर कार्यवाही करते हुए अवैध डोडाचूरा का परिवहन करते दो तस्करों सहित एक महिला को पकडऩे में सफलता हासिल की।

जानकारी के अनुसार दिनांक 11.03.2022 को नयागांव पुलिस टीम ने एक सूचना पर रेल्वे फाटक के पास नीमच-नयागॉव फोरलाईन पर नाकाबंदी की। इस बीच नीमच तरफ से आ रही एक सिल्वर कलर की मारूति स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक आर.जे.-08-सीए-3633 को रोका। जिसकी तलाशी के दौरान कार के अंदर काले रंग के प्लास्टिक के 05 बोरों 01 क्विंटल 35 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया गया। 

वहीं कार ड्रायवर दीपक पिता धन्नालाल जाति बाबरी 20 वर्ष, विशाल पिता गोविंदसिंह राजपूत 18 वर्ष, संगीता पति गोविंदसिंह राठौर राजपूत 37 वर्ष सभी निवासी ग्राम लसुडिया राठौर थाना पिपल्यामण्डी जिला मंदसौर को मौके से गिरफ्तार किया।

जहां बाद में इनके खिलाफ थाना जावद पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में डोडाचूरा के स्त्रोतों एवं रिसीवर के संबंध में पूछताछ की जा रही है।