BIG NEWS: NDPS में फरार ईनामी आरोपी मंदसौर में आया नजर, सूचना पर नई आबादी पुलिस ने दी दबिश, मौके से वसीम गिरफ्तार, तलाशी में मिला अवैध हथियार, पढ़े ये खबर

NDPS में फरार ईनामी आरोपी मंदसौर में आया नजर, सूचना पर नई आबादी पुलिस ने दी दबिश, मौके से वसीम गिरफ्तार, तलाशी में मिला अवैध हथियार, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: NDPS में फरार ईनामी आरोपी मंदसौर में आया नजर, सूचना पर नई आबादी पुलिस ने दी दबिश, मौके से वसीम गिरफ्तार, तलाशी में मिला अवैध हथियार, पढ़े ये खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में अपराध, अपराधियों एवं घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिये गये है। जिसके तारतम्य में एएसपी गोतम सिह सोंलकी, सीएसपी सतनाम सिह के मार्गदर्शन तथा नई आबादी थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह सिसौदिया के कुशल नेतृत्व में दिनांक 15 जून को फरार ईनामी उद्गोषित अपराधी को 1 अवैध देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। 

जानकारी के अनुसार दिनांक 15 जून को नई आबादी थाना पुलिस को विगत 8 माह से सुवासरा थाने के एनडीपीएस एक्ट में फरार 5 हजार रुपये के ईनामी बदमाश के संबंध मे मुखबीर की सूचना मिली। जिस पर टीआई जितेंद्र सिंह सीसोदिया के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही की गई, और योजना बद्ध तरीके पुलिस टीम द्वारा सीतामऊ-मंदसौर रोड़ पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जिसे तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा गया। 

जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की, तो व्यक्ति ने अपना नाम वसीम पिता युसुफ खान पठान (23) निवासी दावतखेड़ी मंदसौर होना बताया। तलाशी में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 अवैध देशी पिस्टल और 1 जिन्दा राउण्ड मिला। जिस पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर अवैध हथियार जप्त किया। मोके पर समस्त वैधानिक कार्यवाही संपादित कर आरोपी के खिलाफ अपराध क्र. 167/22 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 

प्रकरण की प्रारम्भिक अनुसंधान के दौरान आरोपी वसीम से उक्त जप्तशुदा अवैध पिस्टल के संबंध मे पूछताछ व विवेचना की जा रही है। एनडीपीएस एक्ट मे फरार इनामी उद्घोषित अपराधी को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार करने मे पुलिस टीम द्वारा सरहनीय कार्य निष्पादन कर महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की गयी।    

उक्त सराहनीय कार्यवाही में टीआई जितेन्द्र सिंह सिसौदिया, सउनि फिरोजकुरेशी कुरेशी, प्रआर गगन राठोर, रमीज राजा, आशीष बैरागी द्वारा विशेष उल्लेखनीय कार्य निष्पादन कर महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की गयी।