NEWS: DST टीम पर फायरिंग, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पहुंची थी टीम; 3 नामजद सहित पांच पर मामला दर्ज....

DST टीम पर फायरिंग, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पहुंची थी टीम; 3 नामजद सहित पांच पर मामला दर्ज.....

NEWS: DST टीम पर फायरिंग, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पहुंची थी टीम; 3 नामजद सहित पांच पर मामला दर्ज....

प्रतापगढ़ के अखेपुर गांव में मंगलवार देर शाम को DST टीम पर पांच बदमाशों ने फायरिंग कर दी, पुलिस को इलाके में संदिग्ध गतिविधियां होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद DST टीम कार्रवाई करने अखेपुर गांव पहुंची थी, जहां आरोपियों ने टीम पर फायरिंग कर दी, सभी आरोपियों पर आपराधिक गतिविधियों की धाराओं में मामला दर्ज कर पकड़ने के लिए एक विशेष टीम भी बनाई गई है,

3 नामजद सहित 5 की तलाश जारी,
एसपी अमित कुमार ने बताया कि DST टीम को कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी, जिस पर टीम अखेपुर गांव पहुंची, जहां पर गुल्लू उर्फ गुलनवाज, वीरेंद्र पाल सिंह, दिलीप मीणा और दो अन्य ने डीएसटी टीम पर फायरिंग कर दी, आरोपियों द्वारा की गई, फायरिंग में किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई है, एसपी ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर विशेष जांच के लिए एक टीम का गठन किया है, आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है,

DST टीम पर फायरिंग के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया है, साथ ही अपराधियों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है, इसमें पुलिस साइबर टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है,जिससे अपराधियों तक जल्दी पहुंचा जा सके,