BIG NEWS: नपा का पहला सम्मलेन, और लीज नवीनीकरण के प्रस्ताव पास, इनकी शिकायत पर लगा स्टे, अब रहवासियों में भी आक्रोश, नपाध्यक्ष को घेरा, कांग्रेस पार्षद रहे मौजूद, क्या है पूरा मामला, पढ़े ये खबर

नपा का पहला सम्मलेन, और लीज नवीनीकरण के प्रस्ताव पास, इनकी शिकायत पर लगा स्टे, अब रहवासियों में भी आक्रोश, नपाध्यक्ष को घेरा, कांग्रेस पार्षद रहे मौजूद, क्या है पूरा मामला, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: नपा का पहला सम्मलेन, और लीज नवीनीकरण के प्रस्ताव पास, इनकी शिकायत पर लगा स्टे, अब रहवासियों में भी आक्रोश, नपाध्यक्ष को घेरा, कांग्रेस पार्षद रहे मौजूद, क्या है पूरा मामला, पढ़े ये खबर

नीमच। नगर पालिका के पहले सम्मेलन में परिषद द्वारा लीज नवीनीकरण का प्रस्ताव बहुमत के आधार पर पास किया गया था। इसे लेकर कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर न्यायालय में याचिका दाखिल की थी। इसमें कांग्रेस को स्टे मिल गया है। साथ ही नपा सीएमओ व अध्यक्ष को 15 दिसंबर को जवाब भी देना है। वहीं अब परेशान रहवासियों ने भी जिला कलेक्टर और नपाध्यक्ष से मुलाकात की, और ज्ञापन सौंपा है। 

गौरतलब है कि, करीब 1 लाख 37 हजार की आबादी वाला नीमच शहर करीब पांच किलोमीटर के ऐरिये में फैला हुआ है, और शहर तीन उपगनरों में बसा है। यहां के निवासियों को मूलभूत सुविधा देने का दायित्व नगर पालिका परिषद का है। जिसके चलते परिषद में जनहित के कई निर्णय भी लिए जाते हैं। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद द्वारा पहला सम्मेलन बीती 16 सिंतबर को आयोजित किया था। जिसमे 345 लीज नवीनीकरण के प्रस्तावों को रखा गया था।

रहवासी पहुंचे जिला कलेक्टर और नपाध्यक्ष के पास- 

मामले को लेकर शुक्रवार को रहवासियों में भी आक्रोश देखने को मिला। इस दौरान नीमच शहर के विभिन्न क्षेत्रों के रहवासी जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल और नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ाके पास पहुंचे। जहां उन्होंने पहले जमकर नारेबाजी की, और फिर एमओएस हटाने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वार्ड क्रमांक- 11 के कांग्रेस पार्षद भारत सिंह अहीर भी मौजूद रहें।  

कांग्रेस ने लगाई थी याचिका- 

आपकों बता दें कि, बीती 16 दिसंबर को आयोजित हुए नपा के पहले सम्मेलन में 345 लीज नवीनीकरण के प्रस्ताव को लेकर कांग्रेसियों ने जमकर विरोध किया। इस दौरान कांग्रेस पार्षद बेहस करने लगे। प्रोसिडिंग प्रस्ताव पास करने के लिए लिखा गया है कि, कंपाउडिंग कर एमओएस की कार्रवाई कर लीज नवीनीकरण किया जाए। इसी प्रस्ताव में कई खामियों के चलते कांग्रेस पार्षदों ने इसका जमकर विरोध किया था। लेकिन परिषद ने बहुमत के आधार पर इसे पास कर लिया था। 

लीज नवीनीकरण की ढेरों खामियों व जटिल नियमों के चलते कांग्रेस के योगेश प्रजापति, मनीषा दीवान व ज्योति यादव ने कलेक्टर कार्यालय में एक याचिका दायर कर दी। जिसकी सुनवाई करते हुए कलेक्टर ने 345 लीज नवीनीकरण के प्रस्ताव पर स्टे लगा दिया। साथ ही अब नपा सीएमओ व अध्यक्ष सहित अन्य को 15 दिसंबर को जवाब भी प्रस्तुत करना है।

इनका कहना- 

नपा के पहले सम्मेलन में 345 प्रस्तावों के लीज नवीनीरकरण के लिए प्रस्ताव लाया गया था। जिसमें कई खामिया व नियम की जटिलता थी। इससे शहर के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। सम्मेलन में हमारी एक नहीं सुनी गई। शहर के लोगों के हित में कलेक्टर न्यायालय में याचिका दायर की थी। जहां से प्रस्ताव पर स्टे मिला है।- योगेश प्रजापति, कांग्रेस पार्षद
--
नपा के पहले सम्मेलन में शहर के लोगों की सबसे बड़ी समस्या लीज नवीनीकरण को लेकर प्रस्ताव लाया गया था। जिसे बहुमत के आधार पर शहर हित में पास किया गया। लेकिन कांग्रेस को शहर व लोगों की हित की कोई परवाह नहीं है। इसलिए प्रस्ताव पर स्टे लिया गया है। मामले में उचित परामर्श लेकर आगे की कार्यवाही की जाएगी।- स्वाति चौपड़ा, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद