BIG NEWS: नीमच के गौ-सेवा दल को मिला वाहन, तो ऐसे तैयार हुई काऊ एम्बुलेंस, विधि-विधान से पूजा-अर्चना, शहर के गुप्त दानदाताओं की ये बड़ी पहल, पढ़े खबर

नीमच के गौ-सेवा दल को मिला वाहन, तो ऐसे तैयार हुई काऊ एम्बुलेंस, विधि-विधान से पूजा-अर्चना, शहर के गुप्त दानदाताओं की ये बड़ी पहल, पढ़े खबर

BIG NEWS: नीमच के गौ-सेवा दल को मिला वाहन, तो ऐसे तैयार हुई काऊ एम्बुलेंस, विधि-विधान से पूजा-अर्चना, शहर के गुप्त दानदाताओं की ये बड़ी पहल, पढ़े खबर

नीमच। गुप्त दानदाताओं ने एक बड़ी पहल नीमच शहर में की। उन्होंने गौ-सेवा दल के सदस्यों को एक वाहन सौंपा। जिसे दल के सदयों द्वारा काउ एंबुलेंस के रूप में तैयार किया गया, यह काऊ एम्बुलेंस सर्व सुविधायुक्त है। एंबुलेंस तैयार होने पर उसकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई है। 

जानकारी के अनुसार नीमच शहर में गौ-सेवा दल पिछले कई वर्षो से लगातार निःस्वार्थ भाव से गौमाता की सेवा में लगा रहता है। दिन हो या रात, जैसे ही दल के सदस्यों को गौमाता के बीमार होने, शरीर पर चोट आने या कहीं भी फसे होने के संबंध में जानकारी मिलती है, तो ये सदस्य तुंरत मौके पर पहुंचते है, और गाय का उचित उपचार शुरू करते है, यदि मौके पर कोई कमी नजर आती है, तो वह गाय को उपचार शाला में लेकर पहुंचते है, जहां संबंधित बीमारियों का गंभीरता से उपचार भी करते है। 

गौमाता के प्रति आस्था और ललक को देखते हुए दल के सदस्यों की कुछ मुश्किल को कुछ हद तक कम करने का का प्रयास शहर के ही कुछ गुप्त दानदाताओं ने किया है। उन्होंने एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए गौसेवा दल को एक वाहन सौंपा। जिसे दल के सदस्यों ने एक एंबुलेंस की तर्ज पर तैयार किया। फिर रविवार को स्थानीय गौ उपचार शाला पर तैयार एम्बुलेंस की विधि-विधान से माताओं और बहनों से पूजा-अर्चना भी की। तैयार हुई काऊ एंबुलेंस के जरिये अब बेसहारा, बीमार, घायल और लाचार गौवंश को लाने और ले जाने में कोई समस्या नहीं होगी। साथ ही गौवंश को समय पर उचित उपचार भी मिल सकेगा। 

काउ एंबुलेंस की पूजा-अर्चना के दौरान पशु चिकित्सक, नीमच शहर की सामाजिक संस्थाएं और गौसेवा दल के सभी सदस्य मौजूद रहें। वाहन उपलब्ध कराने और सहयोग करने की एवज में दल के सभी सदस्यों ने गुप्त दानदाताओं का दिल से आभार माना, और धन्यवाद ज्ञापित किया।