BIG NEWS: गुलाम रसुल पठान गिरफ्तार, लगी रासुका, फिर कलेक्टोरेट में हंगामा, एक्शन मोड में प्रशासन-पुलिस, 8 नामजद सहित 100 से ज्यादा लोगों पर FIR...! पढ़े खबर

गुलाम रसुल पठान गिरफ्तार, लगी रासुका, फिर कलेक्टोरेट में हंगामा, एक्शन मोड में प्रशासन-पुलिस, 8 नामजद सहित 100 से ज्यादा लोगों पर FIR...! पढ़े खबर

BIG NEWS: गुलाम रसुल पठान गिरफ्तार, लगी रासुका, फिर कलेक्टोरेट में हंगामा, एक्शन मोड में प्रशासन-पुलिस, 8 नामजद सहित 100 से ज्यादा लोगों पर FIR...! पढ़े खबर

नीमच। जिला मजिस्‍ट्रेट मयंक अग्रवाल द्वारा गुरूवार को एक बड़ा एक्शन लिया गया है। इस दौरान उन्होंने एक आदेश जारी किया है। जिसमे राष्‍ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा- 3 के तहत आरोपी मूलचंद मार्ग नीमच निवासी गुलाम रसुल पिता उस्‍मान पठान को 3 माह की अवधि के लिए केंद्रीय जेल इंदौर में निरूद्ध रखे जाने का आदेश जारी किया। 

गौतलब है कि, आरोपी गुलाम रसुल द्वारा पिछले एक करीब वर्ष से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होकर अपनी राजनीति करने के लिये देश प्रदेश के दूसरे राज्यों में घटित हुए घटनाक्रमों को लेकर भीड़ इकठ्ठा कर प्रदेश सरकार व शासन प्रशासन के खिलाफ गलत बयानबाजी कर अशांति फैलाई जा रही थी।

जिला कलेक्टर कार्यालय में भी हंगामा- 

जानकारी में यह भी सामने आया है कि, गुलाम रसुल की गिरफ्तारी के बाद गुरूवार को रसुल के परिजनों सहित सैकड़ों की संख्या में समाजजन जिला कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे। जहां कुछ देर बातचीत के बाद हंगामा किया गया, और इसी दौरान पत्रकारों से भी बदसलूकी की गई। जिसके फिर पुलिस ने मौके पर पहुंच मोर्चा संभाला। मामले में वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन में एक्शन लेते हुए कुल 8 लोगों पर नामजद और करीब 100 से 150 लोगों के खिलाफ शांति भंग की धरा में एफआईआर दर्ज की गई है।