OMG ! चोरी की बाइक पर आएं बदमाश, घर से नगदी-लाखों का सामान किया गायब, जाते-जाते दिखी ये बेशकीमती चीज, तो उस पर भी कर डाला हाथ साफ, मामला नारायणगढ़ थाना क्षेत्र का, पढ़े खबर

चोरी की बाइक पर आएं बदमाश, घर से नगदी-लाखों का सामान किया गायब, जाते-जाते दिखी ये बेशकीमती चीज, तो उस पर भी कर डाला हाथ साफ, मामला नारायणगढ़ थाना क्षेत्र का, पढ़े खबर

OMG ! चोरी की बाइक पर आएं बदमाश, घर से नगदी-लाखों का सामान किया गायब, जाते-जाते दिखी ये बेशकीमती चीज, तो उस पर भी कर डाला हाथ साफ, मामला नारायणगढ़ थाना क्षेत्र का, पढ़े खबर

मंदसौर। नारायणगढ़ में रिटायर्ड शिक्षिका के घर में 2 लाख रुपये सहित 5 लाख रुपये के सामान की चोरी के मामले में पुलिस 5 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ हैं। इधर पुलिस की जांच में यह पता चला है कि, नारायणगढ़ में आए बदमाश मल्हारगढ़ से चोरी की बाइक से आए थे। वह बाइक छोड़कर नारायणगढ़ से लूट-पाट के बाद पास से ही एक पल्सर भी चुराकर ले गए। यह पल्सर महू-नीमच राजमार्ग पर वृंदावन ढाबे के पास छोड़ गए है।

चोरों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए ही चोरी की बाइक मौके पर ही छोड़ा था। पुलिस अब मामले में चोरी तक पहुंचने के लिए नए सिरे से जांच कर रही है। आस-पास के सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य बिंदुओं पर पुलिस की जांच जारी है। 

जानकारी के अनुसार घटना दरमियानी रात में रिटायर्ड शिक्षिका सुशीलादेवी चौहान अपनी भाभी के साथ बरामदे में सो रही थी। तभी तीन नकाबपोश बदमाश चेनल गेट और दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे। तोडफ़ोड़ की आवाज से नींद खुलने पर शोर मचाने लगी तो बदमाशों ने चाकू दिखाकर कहा कि, शोर मचाया तो जान से मार देंगे। 

दोनों चुप हो गई और बदमाश अलमारी से दो लाख रूपये नगद और सोने चांदी के आभूषण चुराकर ले गए। घटना के बाद चोर पुलिस को गुमराह करने के लिए मौके पर चोरी की बाइक छोड़ गए। और भाजपा नेता मनोज भगारिया की बाइक चुरा ले गए। पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो नारायणगढ़ में मौके से मिली बाइक मल्हारगढ़ क्षेत्र से चुराई गई थी। पुलिस मामले में आरोपितों की तलाश में जुटी है।