BIG NEWS: पुराना हाट मैदान दुकानों की आरक्षण प्रक्रिया संपन्न, पर्ची निकाल किया 35 दुकानों के क्रमांक का आरक्षण, कितनी दुकाने रही अनारक्षित, पढ़े खबर और जाने
पुराना हाट मैदान दुकानों की आरक्षण प्रक्रिया संपन्न, पर्ची निकाल किया 35 दुकानों के क्रमांक का आरक्षण, कितनी दुकाने रही अनारक्षित, पढ़े खबर और जाने

नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा स्थानीय पुराना हाट मैदान में नवनिर्मित ब्लाक बी की 35 दुकानो के क्रमांक का आरक्षण बुधवार सुबह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय में पर्ची निकालकर पारदर्शिता पूर्वक सार्वजनिक रूप से किया गया।
उपरोक्त प्रक्रिया जिलाधीश जितेन्द्रसिंह राजे एवं अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं जन प्रतिनिधीगण की उपस्थित में सम्पन्न हुई।
नगरपालिका परिषद् नीमच के प्रभारी राजस्व अधिकारी दिनेश चांदना ने बताया कि पुराना हाट मैदान स्थित नवनिर्मित ब्लाक बी की 35 दुकानो में से अनुसुचित जाति वर्ग के लिए 5, अनुसुचित जनजाति वर्ग के लिये 1, अन्य पिछडा वर्ग के लिये 2, अनारक्षित महिलाओं के लिए 2, विकलांग वर्ग के लिए 1 दुकान के क्रमांक का आरक्षण लाटरी द्वारा पर्ची निकालकर किया गया व शेष 24 दुकानें अनारक्षित वर्ग के लिए रही।
यह दुकान क्रमांक आरक्षित-
प्रभारी राजस्व अधिकारी चांदना ने बताया है कि ब्लॉक बी की 35 दुकानों में से दुकान क्रमांक 8, 27, 24, 5 एव 15 अनुसुचित जाति वर्ग हेतु, दुकान क्रमांक 3 अनुसुचित जनजाति वर्ग हेतु, दुकान क्रमाक 2 व 18 अन्य पिछडा वर्ग हेतु , दुकान क्रंमाक 9 व 30 अनारक्षित महिला हेतु, तथा दुकान क्रंमाक 10 विकलांग वर्ग हेतु आरक्षित हुई है। अब शेष 24 दुकानें अनारक्षित रही।
इस अवसर पर नपा की राजस्व शाखा के वरिष्ठ लिपीक टेकचन्द बुनकर, महेन्द्र साहू, पूर्व पार्षद दिनेश यादव और विजय बाफना सहित अन्य पत्रकार गण व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।