BIG BREAKING: पानी की टंकी पर सजाई महफिल, वहीँ आ गई नींद, फिर आ गिरा जमीन पर, और कब हो गई मौत !... हादसा ऐसा, की खड़े हो जाएंगे रौंगटे, अब सिटी पुलिस करेगी जांच, पढ़े राजू नागदा ''दास्सा'' की ये खबर

पानी की टंकी पर सजाई महफिल, वहीँ आ गई नींद, फिर आ गिरा जमीन पर, और कब हो गई मौत !... हादसा ऐसा, की खड़े हो जाएंगे रौंगटे, अब सिटी पुलिस करेगी जांच, पढ़े राजू नागदा ''दास्सा'' की ये खबर

BIG BREAKING: पानी की टंकी पर सजाई महफिल, वहीँ आ गई नींद, फिर आ गिरा जमीन पर, और कब हो गई मौत !... हादसा ऐसा, की खड़े हो जाएंगे रौंगटे, अब सिटी पुलिस करेगी जांच, पढ़े राजू नागदा ''दास्सा'' की ये खबर

नीमच। बीती रात सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम जावी स्थित पंचायत परिसर में बनी पानी टंकी से गिरने से एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना जानकारी सुबह ग्रामीणों के देखने के बाद मिली। 

बाद में सूचना पर सिटी थाने के सउनि. किशन परिहार, प्रआ. नाहरसिंह सिसौदिया के साथ ही डायल 100 के आर. भगतराम पाटीदार व पायलेट भूपेन्द्र बारोट तुरंत मौके पर पहुंचे। जहां शव का पंचानाम तैयार जिला अस्पताल लाया गया। जहां पीएम पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम जावी निवासी गोविन्द पिता अम्बालाल मेघवाल 21 साल बीते शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अपने ही गाव की पंचायत परिसर की टंकी से नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीने का आदी होकर टंकी पर शराब पीने चढ़ा था। जहां उसे बाद में नींद लग गई और ऊपर से गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूत्रों की माने तो मौके पर पहुंची पुलिस को टंकी के ऊपर से शराब का एक खाली क्वाटर, चने, खाने का टिफिन के अलावा मृतक की चप्पले भी मिली है। जिसे लेकर माना जा रहा है कि शराब के नशे व नींद में नीचे गिरने से ही उसकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

टंकी पर रोज सजती है शराब की महफिल-

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत परिसर की ये टंकी इन दिनों मयखाना बनी हुई है। जहां हर रोज रात को कई शराबी इस चढक़र ऊपर बैठ शराब पीते है। अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो यहां इस प्रकार और भी हादसे हो सकते है...!