BIG NEWS: सुबह माल लेकर मनासा मंडी पहुंचे किसान, लेकिन देर शाम तक नहीं हुआ तौल, फिर हुआ जमकर हंगामा, तो मंडी सचिव ने बताई ये वजह, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

सुबह माल लेकर मनासा मंडी पहुंचे किसान, लेकिन देर शाम तक नहीं हुआ तौल, फिर हुआ जमकर हंगामा, तो मंडी सचिव ने बताई ये वजह, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

BIG NEWS: सुबह माल लेकर मनासा मंडी पहुंचे किसान, लेकिन देर शाम तक नहीं हुआ तौल, फिर हुआ जमकर हंगामा, तो मंडी सचिव ने बताई ये वजह, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

मनासा। गुरुवार को देर शाम 4 बजे करीब मनासा कृषि उपज मंडी में किसानों ने उपज तुलाई को लेकर हंगामा कर दिया। किसानों ने बताया की वह सुबह 6 बजे से माल लेकर मंडी में पहुँचे थे। वहीं 10 बजे से 12 बजे तक सभी सोयाबीन उपज की बोली लगा दी गई। लेकिन देर शाम तक किसानों की उपज नहीं तोली गई।

बरसात के मौसम को देखते हुए किसानों ने माल न तोले जाने के कारण मंडी में हंगामा कर दिया। किसानों ने बताया कि सुबह से ही माल खुले में पड़ा हुआ है, वहीं ट्रालिया माल की भरी हुई है।  ऐसे में अगर बरसात हो गई तो किसान का माल गीला हो जाएगा। लेकिप जब 5.00 बजे तक किसानों का माल नहीं तोला गया तो कई किसान ट्राली में माल भरकर वापस घर ले जाने लगे।

वहीं मंडी सचिव रियाज हेमंत से इस बारे में हमने जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि किसी हम्माल की गमी हो जाने के कारण कई हम्माल मंडी नहीं पहुंचे। जिसकी वजह से आज यह परेशानी आई। लेकिन मंडी प्रशासन के खिलाफ किसानों में आक्रोश देखा गया। वहीं शेड में व्यापारियों का माल पड़ा होने से किसानों को खुले में खाली करना पड़ता है। इस को लेकर किसानों ने नाराजगी जताई।