NEWS: नीमच में लोकल, वोकल और ग्लोबल का प्रयास, हस्तशिल्प मृगनयनी मेले का भव्य आयोजन, जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने किया शुभारंभ, पढ़े खबर

नीमच में लोकल, वोकल और ग्लोबल का प्रयास, हस्तशिल्प मृगनयनी मेले का भव्य आयोजन, जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने किया शुभारंभ, पढ़े खबर

NEWS: नीमच में लोकल, वोकल और ग्लोबल का प्रयास, हस्तशिल्प मृगनयनी मेले का भव्य आयोजन, जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने किया शुभारंभ, पढ़े खबर

नीमच। संत रविदास मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम लिमिटेड भोपाल बेहतरीन शिल्पियों के उत्पाद को जहां बिक्री के लिए टाउन हाल में जरूरतमंद लोगों या कला के पारखियों तक हाथ से बने उत्पादों को पहुंचा कर हस्तशिल्प को लोकल से वोकल और ग्लोबल बना रहा है। शुक्रवार को कलेक्टर मंयक अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त पवन झरिया भी उपस्थित रहें।

नीमच के पारखी और कद्रदान हर साल मृगनयनी हस्तशिल्प के मेले का इंतजार करते हैं। जानकार और अनुभवी लोगों को इनका लाभ उठाना चाहिए। टाउन हॉल में संत रविदास मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं विकास निगम द्वारा आयोजित 13 दिवसीय हस्तशिल्प मेला मृगनयनी 2022 का शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री सदैव हाथ से निर्मित वस्तुओं को बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं तो नीमच के कलापारखी तथा इन उत्पादों को खरीद कर रोजगार का अवसर देने के साथ ही उच्च गुणवत्ता की सामग्री को बढ़ावा भी दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि, नीमच के लोगों की पसंद करते के कारण प्रदेश भर के शिल्पकार नीमच आते रहे हैं। टाउन हॉल में शिल्पी एक छत के नीचे एकत्र हुए हैं। हर शिल्पी अपने कला में पारंगत हैं। कई शिल्पियीं को सर्वश्रेष्ठ कला के कारण पुरस्कार मिल चुका है। 

मेला संयोजक दिलीप सोनी ने कहा कि, नीमच के लोगों का सदैव हस्तशिल्प कला के प्रति रुझान रहा है। यही कारण है कि पिछले 10-12 वर्षों से नीमच में संत रविदास हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम लिमिटिड भोपाल सदैव नए-नए शिल्प के साथ नीमच में इस प्रकार के आयोजन करता रहा है। इस बार भी यह आयोजन 9 दिसंबर से 21 दिसंबर तक टाउन हाल में सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक आमजन के लिए खुला है। 

मेले में लेदर के जूते और चप्पल, टाटा एक्सपोर्ट लेदर के बैग, बेल्ट, पर्स, दूधी की लकड़ी के खिलौने, इंदौर के डेकोरेटिव आइटम, कोलकाता का जूट वर्क, सहारनपुर का शीशम फर्नीचर, खुर्जा के गमले एवं चीनी मिट्टी के सजावटी सामान, यूपी के टॉप्स, कान के झुमके, भोपाल का नवाबी बैग वर्क, चंदेरी की साड़ियां और सूट नीमच की बीड़ ज्वेलरी, जयपुर के सलवार सूट, खादी के बेड पिलो कवर, भोपाल का चिकन वर्क, लखनऊ का बुटीक वर्क, मृगनयनी की साड़ियां, सूट और ड्रेस मटेरियल, भागलपुर का ऑर्गेनिक कॉटन वर्क, बनारस की साड़ियां, कश्मीरी पश्मीना शाल एवं साडियां, सिलीगुडी का हेंडीक्राप्ट पेटर्न सहित अन्य कई आइटम हस्तशिल्प मेले में उपलब्ध है।