BIG BREAKING: पहले की हत्या, फिर हुआ फरार, पकड़ाने के डर के बदला नाम, पता और भेष, 19 सालों तक खाकी को दिया चकमा, पर अब आंख-मिचोली का खेल खत्म, आरोपी नंदा चढ़ा रामपुरा पुलिस के हत्थे, पढ़े खबर

पहले की हत्या, फिर हुआ फरार, पकड़ाने के डर के बदला नाम, पता और भेष, 19 सालों तक खाकी को दिया चकमा, पर अब आंख-मिचोली का खेल खत्म, आरोपी नंदा चढ़ा रामपुरा पुलिस के हत्थे, पढ़े खबर

BIG BREAKING: पहले की हत्या, फिर हुआ फरार, पकड़ाने के डर के बदला नाम, पता और भेष, 19 सालों तक खाकी को दिया चकमा, पर अब आंख-मिचोली का खेल खत्म, आरोपी नंदा चढ़ा रामपुरा पुलिस के हत्थे, पढ़े खबर

नीमच। जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा के द्वारा सभी फरार बदमाशों की धर पकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश एवं मनासा एसडीओपी संजीव मूले के मार्गदर्शन तथा रामपुरा थाना प्रभारी उनि. गजेन्द्रसिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में रामपुरा पुलिस टीम 19 वर्षो से हत्या के मामले में फरार चल 5 हजार रूपये का ईनामी आरोपी को पकडऩे में सफलता हासिल की।

जानकारी के अनुसार दिनांक 07.11.2003 को नंदा पिता भंवरलाल चारण निवासी बस्सी बावडी व इसके अन्य साथियो ने एक मत होकर काना पिता देवा चारण निवासी बस्सी बावडी को जमीनी विवाद के चलते हत्या कर दी थी। जिस पर थाना रामपुरा पर अपराध क्रमांक 217/2003 धारा 147.148.149.341.302.120-बी भा.द.वि का काय़म कर विवेचना में लिया गया था।

बाद में आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जो न्यायालय द्वारा दिनांक 07.10.2004 को आरोपी नंदा चारण के अन्य सभी आरोपी साथियों को आजीवन कारावास के दण्ड व सात सात हजार रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया था। आरोपी नंदा पिता भंवरलाल चारण निवासी बस्सी बावडी का घटना दिनांक से ही फरार था। जिसका न्यायालय द्वारा धारा 299 जा.फौ में फरारी वारंट जारी किया गया था।

फरार आरोपी नंदा चारण स्वयं का नाम पता व पहचान व स्थान बदल-बदल कर रह रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतू पूर्व में भी पुलिस टीम द्वारा भरसक प्रयास किये गये थे, किन्तु सफलता हासिल नहीं हुई। फरार आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक  द्वारा 5000 हजार रूपये की ईनामी उद्घोषणा की गई थी।

जिस पर पुलिस ने उक्त आरोपी नंदा उर्फ नंदलाल उर्फ श्री राधे उर्फ करण पिता भवंरलाल चारण उम्र 41 साल निवासी ग्राम बस्सी बावडी को रामगंजमण्डी, राजस्थान से गिरफ्तारी किया। पुछताछ में आरोपी ने बताया की वह घटना दिनांक से उसका नाम, पता बदल कर कोटा व रामगंजमण्डी में फरारी काट रहा था ।  

इनकी रही कार्यवाही- उक्त कार्यवाही प्रआ. मनोजसिंह चौहान, आर. विजयसिंह चौहान, दीपक परमार, सुरेन्द्रसिंह के साथ हीसायबर सेल के प्रआ. प्रदीप शिंदे के द्वारा की गई।