BIG BREAKING: CBN की ग्राम बावल क्षेत्र में दबिश के बाद बड़ा खुलासा, थोड़ा नहीं... पूरा खेत ही भरा मिला अवैध काले सोने की खेती से, कीमत लाखों में, अब इस हाईटैक टेक्नोलॉजी से होगी तस्कारों की तलाश, पढ़े ये खबर

CBN की ग्राम बावल क्षेत्र में दबिश के बाद बड़ा खुलासा, थोड़ा नहीं... पूरा खेत ही भरा मिला अवैध काले सोने की खेती से, कीमत लाखों में, अब इस हाईटैक टेक्नोलॉजी से होगी तस्कारों की तलाश, पढ़े ये खबर

BIG BREAKING: CBN की ग्राम बावल क्षेत्र में दबिश के बाद बड़ा खुलासा, थोड़ा नहीं... पूरा खेत ही भरा मिला अवैध काले सोने की खेती से, कीमत लाखों में, अब इस हाईटैक टेक्नोलॉजी से होगी तस्कारों की तलाश, पढ़े ये खबर

नीमच। अब से कुछ देर पहले हिन्दी खबरवाला चैनल के माध्यम से एक खबर प्रकाशित की गई थी, जिसमे सीबीएन द्वारा अवैध अफीम के खेत पर दबिश देने का जिक्र था, इसी से जुड़ा एक बड़ा और हैरान कर देने वाला अपडेट भी सामने आया है। दरअसल, जिस खेत में सीबीएन की टीम ने दबिश दी थी, वह पूरा खेत ही अवैध था। यानी उस खेत में पूरी अफीम की फसल को ही अवैध तरीके से उगाया गया था। 

जानकारी के अनुसार यह मामला जावद तहसील के ग्राम बावल गांव के समीप का है, यहां किसी किसान द्वारा कई खेतों के बीच अफीम की अवैध रूप से खेती की जा रही थी, खेत के आसपास तार फेंसिंग भी की हुई थी, जिससे की किसी को इसकी भनक ना लगे, लेकिन सूचना मिलने पर तुरंत नारकोटिक्स विभाग की टीम, जावद थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा, और कार्रवाई शुरू की। इस मामले की जांच सीबीएन द्वारा शुरू कर दी गई है। 

बताया जा रहा है कि किसान ने करीब 16 आरी में अवैध रूप से अफीम की खेती की, नार्कोटिक्स विभाग की टीम के दबिश देने से पहले ही किसान मौके से फरार हो गया, अवैध रूप से की जा रही अफीम की इस खेती की कीमत करीब 30 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। 

गौरतलब है कि नीमच जिले में अफीम की खेती हर साल ही होती है, लेकिन उसे करने के लिए भी विधिवत और नियमानुसार पट्टे लेना जरूरी होते है। बिना पट्टा लिए अफीम की खेती करना गैरकानूनी होता है, पट्टे जारी होने के बाद कई किसान अफीम की खेती करते हैं, और अफीम आने के बाद किसान नार्कोटिक्स विभाग को तय कीमत पर अफीम भी दे देते हैं। वहीं दूसरी और अफीम का नशे के रूप में भी उपयोग किया जाता है, और यह अपराध की श्रेणी में भी आता है। इसी कारण सीबीएन को खेती के अवैध होने की सूचना मिली, तो तत्काल टीम मौके पर पहुंची, और कार्यवाही की। 

अब अवैध खेती की ड्रोन से जांच- 

जानकारी में सामने आया है कि इस अवैध अफीम की खेती को नष्ट करने के बाद सीबीएन और मुस्तैदी से जांच में जुट गई है। इसी तरह की अवैध खेती  अन्य किसी काश्तकार द्वारा तो नहीं कर रखी है, या की जा रही है। इसकी जांच के लिए विभाग द्वारा ड्रोन मंगाए जा रहे हैं, और फिर ड्रोन की मदद से तलाश की जाएगी। अवैध रूप से खेती पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ वैद्यानिक कार्यवाही की जाएगी।