APRADH: शराब पीने से किया मना, तो पहले की मारपीट, फिर दिया दुष्कर्म को अंजाम, अब सिटी पुलिस के हाथ लगा ये ईनामी आरोपी, पढ़े खबर

शराब पीने से किया मना, तो पहले की मारपीट, फिर दिया दुष्कर्म को अंजाम, अब सिटी पुलिस के हाथ लगा ये ईनामी आरोपी, पढ़े खबर

APRADH: शराब पीने से किया मना, तो पहले की मारपीट, फिर दिया दुष्कर्म को अंजाम, अब सिटी पुलिस के हाथ लगा ये ईनामी आरोपी, पढ़े खबर

नीमच। जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन में सभी फरार बदमाशों की धर पकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस. कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा सिटी थाना प्रभारी करणीङ्क्षसह शक्तावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपनी कार्यवाही के दौरान मारपीट एवं दुष्कर्म मामले में फरार एक ईनामी आरोपी को पकडऩे में सफलता हासिल की।

जानकारी के अनुसार दिनांक 12.10.2021 को फरियादिया जस्सीबाई पति भुवानीराम नायक उम्र 80 वर्ष निवासी ग्राम थडौली ने पुलिस थाना नीमच सिटी पर आकर मौखिक रिपोर्ट की थी। जिसमें बताया गया था कि मैं गांव थड़ौली रहती हूं, मेरे एक लडक़ा पुनमचन्द व लडक़ी गुड्डी है, मैं पुनमचन्द व उसके परिवार के साथ रहती हूँ। वृद्ध होने से घर पर ही रहती हूँ, मेरा लडक़ा पुनमचन्द आये दिन शराब पीकर मेरे साथ गाली गलोच व मारपीट करता है ।

दिनांक 06.10.21 के दिन मैं जब मेरे घर के बाहर ढारिये में बैठी थी। तभी मेरा लडका पुनमचन्द शराब पीकर आया। मैंने पुनमचन्द को शराब पीकर आने से मना किया तो मुझे माँ बहन की नंगी-नंगी गालीयाँ देते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगा। जिससे मैं नीचे गिर गई मेरे साथ मारपीट होती देख मेरी पोती कृष्णा पति उमराव नायक आई व बीच बचाव किया। इतने में आस पड़ोस के लोग इक्कठा हो गए। जिनको देखकर मेरा लडक़ा पुनमचन्द वहाँ से भाग गया। जाते जाते बोला की आज तो बच गई आज के बाद शराब पीने से मना करेगी तो जान से खतम कर दूंगा।

उक्त घटना पर से पुलिस थाना नीमच सिटी पर अपराध क्रमांक 453/21 धारा 323, 294, 506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। दिनांक 18.10.2021 को फरियादिया ने थाने आकर पुरक कथन दर्ज कराकर बताया की आरोपी पुनमचंद ने फरियादिया के साथ उसी रात बलात्कार भी किया था जो प्रकरण सदर में धारा 376 (2) (के ), 376 (2) (एफ) भादवि का इजाफा किया गया। जिसके बाद प्रकरण में आरोपी पुनमचन्द पिता भुवानीराम नायक निवासी ग्राम थडौली थाना नीमच सिटी घटना दिनांक से ही फरार था। । आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 05 हजार रूपये का ईनाम भी उद्घोषित किया गया था। दिनांक 23.03.22 को मुखबिर तंत्र एवं तकनिकी सहायता से उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्यवाही उनि. वर्षा यादव, भगवत सिंह तंवर, सउनि. संगीता चौहान, प्रआ. देवीसिंह चौहान, आर. भेरूसिंह, आर. माधव हाड़ा द्वारा की गई। वहीं इस कार्यवाही में सायबर सेल नीमच के प्रआ. प्रदीप शिन्दे द्वारा मुख्य भूमिका निभाई गई।