PANCHAYAT CHUNAV : खास कार्यक्रम आपणों सरपंच, अमलीखेड़ा पंचायत का दंगल, 5 प्रत्याशी चुनावीरण में, पर भेरूलाल जाट पहली पसंद, ये फेक्टर है बड़े, मुकाबला भी कड़ा, पढ़े ये खास खबर

खास कार्यक्रम आपणों सरपंच, अमलीखेड़ा पंचायत का दंगल, 5 प्रत्याशी चुनावीरण में, पर भेरूलाल जाट पहली पसंद, ये फेक्टर है बड़े, मुकाबला भी कड़ा, पढ़े ये खास खबर

PANCHAYAT CHUNAV : खास कार्यक्रम आपणों सरपंच, अमलीखेड़ा पंचायत का दंगल, 5 प्रत्याशी चुनावीरण में, पर भेरूलाल जाट पहली पसंद, ये फेक्टर है बड़े, मुकाबला भी कड़ा, पढ़े ये खास खबर

नीमच। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों का रंग अब ग्रामीण क्षेत्रों में चढ़ने लगा है। प्रत्याशी जमकर अपने प्रचार-प्रसार में लग गए है। लोगों से जनसम्पर्क का दौर भी सुबह-शाम यहां देखने को मिल रहा है, हमने भी पंचायत चुनावों को लेकर आपणो सरपंच कार्यक्रम चलाया हुआ है। जिसमे हम पंचायत में ग्रामीणों का रुझान जान रहें है। इसी कड़ी में हमारी टीम आमलीखेड़ा ग्राम पंचायत पहुंची। जहां हमने मतदाताओं के मन की बात को जाना भी। 

ग्राम अमलीखेड़ा पंचायत में कुल 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जिसमे पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भेरूलाल जाट एक बार फिर से चुनावी दंगल में है। इससे पहले इनकी पत्नी सरपंच रही है, और इस कार्यकाल में पंचायत स्टार पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर कई कामकाज भी किये है। जिसके चलते वे एक बार फिर से ग्रामीणों की पहली पसंद बने हुए है। 

अमलीखेड़ा पंचायत में करीब 1500 वोटर है। जहां 1300 से 1400 वोट गिरते ही है, प्रत्याशी भेरूलाल जाट पिछले चुनाव में भी ग्रामीणों के अच्छे खासे समर्थन के चलते यहां जीत दर्ज कर चुके है, और इस बार भी वे फिर से मतदाता से सीधे सम्पर्क साध अपने लिए समर्थन जुटाने में लगे हुए है। लोग भी उनके साथ दिखाई दे रहे है, और उन्हें फ़िलहाल अच्छा सपोर्ट ग्रामीणों का मिलता दिखाई पड रहा है।