NEWS: बाल आश्रयगृह एवं बघाना बालाजी धाम क्षेत्र में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न, कानूनी अधिकारों को लेकर उपस्थित न्यायाधिशों ने कहीं ये बात,पढ़े खबर 

 बाल आश्रयगृह एवं बघाना बालाजी धाम क्षेत्र में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न, कानूनी अधिकारों को लेकर उपस्थित न्यायाधिशों ने कहीं ये बात,पढ़े खबर 

 NEWS: बाल आश्रयगृह एवं बघाना बालाजी धाम क्षेत्र में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न, कानूनी अधिकारों को लेकर उपस्थित न्यायाधिशों ने कहीं ये बात,पढ़े खबर 

नीमच। दिनांक 18 फरवरी, 2022 को नीमच जिला स्थित बाल आश्रयगृह (किलकारी) में तथा बघाना क्षेत्र के बालाजी धाम, पाटीदार मोहल्ला स्थित माताजी मंदिर परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के तत्वाधान में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन सम्पन्न हुआ। 
बाल आश्रयगृह में आयोजित शिविर में मान. प्रधान जिला न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राजवर्धन गुप्ता व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्री संजय कुमार जैन द्वारा आश्रयगृह में निवासरत बच्चों को उनकी देखरेख एवं संरक्षण से संबंधित कानूनी अधिकारों से अवगत कराते हुए बच्चों से संबंधित कानूनी प्रावधानों की महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की गई।

बघाना में आयोजित हुए विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थितजन को सम्बोधित करते हुये प्रधान जिला न्यायाधीश श्री गुप्ता ने व्यक्त किया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर नेशनल लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है। जिसके माध्यम से कई पक्षकार अपने मामलों सरल एवं मितव्ययी तरीके से निराकरण करवाकर लाभान्वित होते है।

इसी क्रम में दिनांक 12 मार्च 2022 को भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिले के नीमच, मनासा, जावद एवं रामपुरा के न्यायालय परिसर में किया जा रहा है। ऐसे पक्षकार जिनके समझौता योग्य मामले न्यायालय में लंबित है, वें उक्त लोक अदालत के माध्यम अपने मामले का निराकरण करवाकर लाभांवित हो सकते है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री संजय कुमार जैन ने अपने संबोधन में शिविरार्थियो को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए व्यक्त किया कि ऐसे व्यक्ति जिनकी कोरोना से मृत्यु हो चुकी है, उनके आश्रितों, परिवारजन को शासन द्वारा नियमानुसार प्रतिकर राशि प्रदान की जा रही है, ऐसे आश्रितों को शासन से प्रतिकर दिलवाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मदद की जा रही है।

अत: ऐसे कोई भी व्यक्ति जो आपके परिचित हो, जिन्हें ऐसी प्रतिकर राशि प्राप्त नहीं हुई है, उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क करने के लिये जरूर कहें। उक्त दोनों ही शिविर में न्यायाधीश श्री सदाशिव दांगोड़े, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री योगेश बंसल ने भी सहभागिता की तथा बघाना में आयोजित शिविर को सफल बनाने में पैरालीगल वालेन्टियर सुश्री भानुप्रिया बैरागी का कार्य सराहनीय रहा।