BIG NEWS: सिंगोली के रहवासियों को महंगाई का झटका, जलकर में वृद्धि, तो छोटे व्यवसाइयों से भी होगी दौगुनी वसूली, पढ़े आजाद नीलगर की ये खबर

सिंगोली के रहवासियों को महंगाई का झटका, जलकर में वृद्धि, तो छोटे व्यवसाइयों से भी होगी दौगुनी वसूली, पढ़े आजाद नीलगर की ये खबर

BIG NEWS: सिंगोली के रहवासियों को महंगाई का झटका, जलकर में वृद्धि, तो छोटे व्यवसाइयों से भी होगी दौगुनी वसूली, पढ़े आजाद नीलगर की ये खबर

सिंगोली। देश में रोजाना सुरसा के मुंह की तरह बड़ रही कमरतोड़ महंगाई से वैसे ही आमजन परेशान हैं। ऐसे में सिंगोली नगर निकाय ने लंबे अर्से बाद कर वृद्धि का निर्णय लेते हुए 1 अप्रैल से जलकर सहित छोटे व्यवसायियों से वसूल की जाने वाली राशि में वृद्धि कर दी है। नगर निकाय ने करीब 19 वर्षों बाद अचानक विभिन्न करों में वृद्धि का निर्णय लेकर आमजन को और जेब ढीली करने को मजबूर कर दिया। अब 1 अप्रैल से जलकर सहित बाजार में गुमटी या फेरी लगाकर व्यवसाय करने वाले छोटे कारोबारियों को टैक्स के रूप में दुगनी राशि देना पड़ेगी। 

इस बाबत शुक्रवार को सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए सीएमओ अब्दुल रऊफ खान ने बताया कि परिषद प्रशासक तहसीलदार देवेंद्र कछावा की सहमति से पारित निर्णय और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार जलकर सहित गुमटी और फुटपाथ व्यवसायियों से लिए जाने वाले कर की वर्तमान प्रचलित दर में वृद्धि कर दी गई है। यह वृद्धि 1 अप्रेल से तत्काल लागू की गई है।

दर वृद्धि के बाद नगर में जलकर घरेलू उपभोक्ताओं से 30 के बजाय 60 रुपए मासिक लिया जाएगा, जबकि व्यवसायिक उपभोक्ताओं को 50 के बजाय 100 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। इसी तरह गुमटी लगाकर छोटे व्यवसाय करने वाले दुकानदारों से अब 10 रुपए से बढ़ाकर 20 रुपए और फुटपाथ पर व्यवसाय करने वालों से 5 के बजाय 10 रुपए प्रति दिन वसूली होगी। महंगाई के इस दौर में नगर परिषद ने भी विभिन्न करों में वृद्धि कर आमजन को महंगाई का तड़का लगा ही दिया।