NEWS: जिला पंचायत चुनाव, वार्ड- 06 के प्रत्याशी, मदू बापू का धुंआधार प्रचार, गांवों में घंटो चला सघन संपर्क, आमजनों में दिखा भारी उत्साह, पढ़े खबर

जिला पंचायत चुनाव, वार्ड- 06 के प्रत्याशी, मदू बापू का धुंआधार प्रचार, गांवों में घंटो चला सघन संपर्क, आमजनों में दिखा भारी उत्साह, पढ़े खबर

NEWS: जिला पंचायत चुनाव, वार्ड- 06 के प्रत्याशी, मदू बापू का धुंआधार प्रचार, गांवों में घंटो चला सघन संपर्क, आमजनों में दिखा भारी उत्साह, पढ़े खबर

नीमच। वार्ड क्रमांक- 06 से भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य हेतु प्रत्याशी प्रेम सिंह राणावत (मधुबापु) का आज ग्राम हरवार, फोफलिया, छाछखेड़ी, जमुनिया कला, भाटखेड़ा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिला अध्यक्ष हेमंत हरित, मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह राणावत, मेहर सिंह जाट, सुरेश नागदा, मनोहर सिंह सोलंकी आदि सहित भाजपा पदाधिकारियों  के साथ तूफानी जनसम्पर्क हुआ। जिसमें विधायक परिहार ने जनसंघ के समय से पार्टी के लिए कार्य कर रहें राणावत के लिए गली-गली में संपर्क किया, व उक्त ग्रामों के निवासियों से दो पत्ती के निशान पर मोहर लगाने का आग्रह करते हुए बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया।

इस चुनाव प्रचार के दौरान अपने गांव के जाने पहचाने व अनुभवी मधु बापू को बुजुर्ग अपना भरपूर आशीर्वाद दे रहे है, तो युवा गांव-गांव में टोली बनाकर राणावत के पक्ष में घर-घर पहंच बुआ, मौसी काकी, कह दो पत्ती के चुनाव चिन्ह पर वोट देने के लिए वोटरों को प्रेरित कर रहे है। वही राणावत द्वारा अपने वार्ड में आने वाले ग्रामो में सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार के माध्यम से विकास कार्य में किसी प्रकार की कमी नहीं आने की बात कही एवं जनसमस्याओं को हल करने के लिए ग्रामवासियों को आश्वस्त किया।

विधायक परिहार ने कहा कि, आप जिला पंचायत भाजपा की बनाए, जिससे कड़ी से कड़ी जुड़ेगी व केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा राशि सीधे वार्ड के गांवों के विकास में लगेगी, पहले जिला पंचायत के माध्यम से हमने जिले को ओडीएफ करने का काम किया घर घर में शौचालय बनवाए प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया, माता बहनो को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए।

आज 23 जून को राणावत के पक्ष में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, जिला महामंत्री सुखलाल पंवार, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत हरित, मधुसूदन राजोरा मोहन सिंह राणावत सहित अनेक वरिष्ठ जनों, पदाधिकारियों की उपस्थिति में वार्ड के हिंगोरिया, जमुनिया कला भाटखेड़ा, कुंचदोड़, पिपलिया खडबेलिया, हरवार, फोफलिया, चिताखेड़ा, धामनिया, घसुंडी आदि ग्रामो में बाइक रैली निकाल भव्य जनसंपर्क कर राणावत के लिए आमजनों से मतदान के लिए अपील करेंगे।