OMG ! दो पक्षों में पहले विवाद, और मारपीट, मामला पहुंचा थाने, तो सत्यनारायण हुआ बैसुध, फिर अचानक हो गई मौत, चुनाव की है रंजिश, या मामला कुछ और...! जीरन में चौका देने वाला घटनाक्रम, पढ़े ये खबर

दो पक्षों में पहले विवाद, और मारपीट, मामला पहुंचा थाने, तो सत्यनारायण हुआ बैसुध, फिर अचानक हो गई मौत, चुनाव की है रंजिश, या मामला कुछ और...! जीरन में चौका देने वाला घटनाक्रम, पढ़े ये खबर

OMG ! दो पक्षों में पहले विवाद, और मारपीट, मामला पहुंचा थाने, तो सत्यनारायण हुआ बैसुध, फिर अचानक हो गई मौत, चुनाव की है रंजिश, या मामला कुछ और...! जीरन में चौका देने वाला घटनाक्रम, पढ़े ये खबर

नीमच। जिले में चल रहें चुनावी घमासान ने रविवार को अपना अंतिम रूप लिया। इस दौरान सभी नगर परिषदों में अध्यक्ष और उपाध्यक्षों को चुना गया। कई दिनों से लगातार चल रहें इस चुनावी दंगल को थमे अभी 24 घंटे भी नहीं हुए, और एक बड़ी खबर सामने आ गई, जो कि, जीरन नगर परिषद से है। 

मिली जानकारी के अनुसार जीरन नगर में सोमवार की सुबह दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई, विवाद और मारपीट का यहीं  मामला कुछ देर बाद जीरन थाने पहुंचा। जहां भी बातचीत के दौरान जीरन निवासी राजौरा ने वहीं के सत्यनारायण राजौरा के बेटे को थप्पड़ जड़ दिया। 

जिसके सत्यनारायण राजौरा को अचानक घबराहट होने लगी, तो परिजन उन्हें जीरन के शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से डाॅक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रैफर किया, लेकिन बीच रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। फिर मृतक रामचंद्र का पीएम नीमच जिला अस्पताल में ही कराया गया, और शव परिजनों को सौंपा।

चुनावी रंजिश या मामला कुछ और...!

घटना के बाद मामले में एक नया मोड़ तो तब आया। जब ग्रामीणों से घटना को लेकर चर्चा की गई, बातचीत में ग्रामीणों ने बताया कि, राजौरा और मृतक सत्यनारायण के बीच पुराने समय से कुछ ना कुछ बात को लेकर आपसी मतभेद और सामान्य लड़ाई-झगड़ा तो चला हीं आ रहा है। फिर नगर परिषद जीरन के चुनाव को लेकर भी दोनों परिवारों के बीच कुछ कलह चला। जिसके बाद आज सुबह ही फिर विवाद हुआ, और यह घटनाक्रम हो गया। 

हालांकि ग्रामीणों ने इस घटना से महज अवगत कराया है। दोनों परिवारों के बीच आपसी कहासुनी होने की बात तो सामने आई है, जिसकी पुष्टि भी ग्रामीणों ने की, लेकिन चुनाव को लेकर इनके बीच क्या बहस हुई। इस बात का खुलासा नहीं हो पाया। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जीरन पुलिस भी जांच कर रही है। सत्यनारायण की मौत की आखिरकार क्या वजह रहीं। इसका कारण भी पीएम रिपोर्ट आने पर ही सामने आएगा। वहीं पुलिस ने भी पड़ताल शुरू कर दी है।