BIG BREAKING: कबड्डी प्रतियोगिता हुई खत्म, तो घर के लिए निकला बालक, बीच रास्ते में आया जीरन तालाब, नहाते समय डूबा पानी में, और मासूम रितिक की हो गई दर्दनाक मौत, पढ़े खबर

कबड्डी प्रतियोगिता हुई खत्म, तो घर के लिए निकला बालक, बीच रास्ते में आया जीरन तालाब, नहाते समय डूबा पानी में, और मासूम रितिक की हो गई दर्दनाक मौत, पढ़े खबर

BIG BREAKING: कबड्डी प्रतियोगिता हुई खत्म, तो घर के लिए निकला बालक, बीच रास्ते में आया जीरन तालाब, नहाते समय डूबा पानी में, और मासूम रितिक की हो गई दर्दनाक मौत, पढ़े खबर

रिपोर्ट- राजेश प्रपन्ना...

जीरन। जीरन नगर के तालाब में एक घटना घटित हुई है। इस दौरान एक बालक पानी में डूब गया, जिसे वहां मौजूद लोगों ने बाहर निकाला, और जीरन शासकीय चिकित्सालय ले गए, जहां से उसे नीमच जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

जानकारी के अनुसार घटनाक्रम शुक्रवार दोपहर का जीरन नगर में मौजूद तालाब का बताया जा रहा है। जीरन के अहिरवार मोहल्ले में निवासी रितिक पिता रामनारायण अहिरवार शुक्रवार दोपहर तालाब में नहाने गया था। इसी दौरान वह तालाब में डूब गया। घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे करके बालक को पानी से बाहर निकाला, और अस्पताल लेकर पहुंचे। 

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बालक को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जहां से पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। अब पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

बताया जा रहा है कि घटना होने से करीब 1 घंटे पहले रितिक जीरन के हायर सेकेंडरी ग्राउंड में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में कबडडी खेल रहा था। फिर प्रतियोगिता का समापन हुआ, और रितिक घर के लिए निकला। इसी दौरान वह घर के बजाय तालाब में नहाने पहुंच गया।