NEWS: रोटरी क्लब की एक और पहल, जिला अस्पताल में उपलब्ध कराएं कंबल, आगामी दिनों में ये भेंट करने का किया वादा, पढ़े खबर

रोटरी क्लब की एक और पहल, जिला अस्पताल में उपलब्ध कराएं कंबल, आगामी दिनों में ये भेंट करने का किया वादा, पढ़े खबर

NEWS: रोटरी क्लब की एक और पहल, जिला अस्पताल में उपलब्ध कराएं कंबल, आगामी दिनों में ये भेंट करने का किया वादा, पढ़े खबर

नीमच। रोटरी क्लब नीमच द्वारा शनिवार को एक और बड़ी पहल की गई है। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने फंड से कुल 100 कंबल जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराएं है। आगामी दिनों में संस्था की और से चादर भी अस्पताल में उपलब्ध कराई जाएगी। 

कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष सतीश तोतला ने जानकारी देते हुए बताया कि, रोटरी क्लब मुलतः सेवा संस्थान है। और नीमच में अपने प्रकल्पों के तहत स्कूल और अस्पताल जहां भी आवश्कता होती है, इन जरूरतों को पूरा करने में अपना सहयोग देता है। हम हमारे सदस्यों के डोनर फंड से यह कार्य करते है। 

उन्होंने बताया कि, शनिवार को अस्पताल से आवश्यकता और सहयोग की बात सामने आई थी कि, जिला अस्पताल में कंबल की आवश्यकता है। जिसकी पूर्ति करने के लिए तुंरत 100 कंबल की व्यवस्था करके इनकों प्रदाय किए है। जो संभवतः यहां भर्ती रोगियों के लिए कड़ाकें की सर्दी में बचाव का साधन बनेंगे। आगामी दिनों में अस्पताल में बैडशिट की व्यवस्था भी की जाएगी। 

वहीं सिविल सर्जन ने बताया कि, 100 कंबल मरीजों के उपयोग के लिए रोटरी संस्थान की और से प्राप्त हुए है। साथ ही करीब 200 से 300 चादर देने का संस्थान ने वादा भी किया है। इससे अस्पताल की व्यवस्थाओं में और भी सुधार होगा।