ELECTION NEWS: पिपलियामंडी का चुनावी दंगल, वार्ड-13 में कड़ा मुकाबला, बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी के बीच टक्कर, पर किसके पाले में गेंद, पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर

पिपलियामंडी का चुनावी दंगल, वार्ड-13 में कड़ा मुकाबला, बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी के बीच टक्कर, पर किसके पाले में गेंद, पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर

ELECTION NEWS: पिपलियामंडी का चुनावी दंगल, वार्ड-13 में कड़ा मुकाबला, बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी के बीच टक्कर, पर किसके पाले में गेंद, पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर

मंदसौर। पिपलियामंडी नगर परिषद में नगरीय निकाय चुनाव का मुकाबला रौमांचक होता नजर आ रहा है। यहां बीजेपी और कांग्रेस पार्टी सहित कई निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में उतरे है, और लगातार वार्ड की सरकार का तार अपने सिर पहनने के प्रयास में जुटे है। इसी क्रम में वार्ड- 13 में भी प्रत्याशी अपना दम-खम दिखाते हुए चुनावी दंगल में नजर आ रहे है। 

बताया जा रहा है कि पिपलियामंडी नगर परिषद के वार्ड- 13 से भाजपा-कांग्रेस सहित कई निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है, और अपना लक आजमा रहे है। यहां बीजेपी से वंदना पति कमल ‘‘टोनू‘‘ तिवारी बतौर अधिकृत प्रत्याशी है, तो वहीं कांग्रेस से कोमल अनिल बोराणा को अधिकृत करते हुए मैदान में उतारा गया है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी आशा पति अरविंद पीटर भी चुनावी दंगल में है। 

आपकों बता दें कि वार्ड- 13 में कुल 783 वोटर्स है। जिसकी कमान तीनों प्रत्याशियों में से कोई एक संभालेगा। अब अगर दावेदारों के दम-खम दिखाने की बात की जाए, तो यहां से दावेदारी कर रहें प्रत्याशियों में से कमल टोनु तिवारी पूर्व में भी वार्ड- 3 से पार्षद रहें है। वहीं अनिल बोराणा और उनकी पत्नी भी राजनीति के काफी अनुभवी खिलाड़ी माने जाते है, और ये भी वार्ड से पूर्व में पार्षद रहें है। जब दोनों खिलाड़ी राजनीति के चाणक्य है, और पार्षद पद की दौड़ में है, तो यह कहना लाजमी होगा कि, दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। 

हालांकि यह महज संभावना मानी जा सकती है। लेकिन वार्ड में कौनसी पार्टी की सरकार बनेगी। यह फैसला तो जनता के हाथों में ही है। आखिरकार किसके सिर पर जीत का सहरा बंधेगा। इसका फैसला तो चुनावी दंगल के समाप्त होने के बाद ही चल पाएगा।