NEWS: विधायक मारु पहुंचे रामपुरा, विकास यात्रा का किया शुभारंभ, जनता को दी करोड़ों की सौगातें, पढ़े खबर

विधायक मारु पहुंचे रामपुरा, विकास यात्रा का किया शुभारंभ, जनता को दी करोड़ों की सौगातें, पढ़े खबर

NEWS: विधायक मारु पहुंचे रामपुरा, विकास यात्रा का किया शुभारंभ, जनता को दी करोड़ों की सौगातें, पढ़े खबर

रिपोर्ट- रुपेश सारू

रामपुरा। देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान व सरकार की मंशानुरूप प्रदेश एवं हर क्षेत्रों में विकास कार्य कर क्षेत्र की उन्नति करें एवं शासन की विभिन्न योजनाओं का पूर्ण लाभ हितग्राहियों को मिले।  इसी के तहत यह विकास यात्रा गांव-गांव पहुंचे। जिसका शुभारंभ आज रामपुरा नगर से किया गया। उक्त बात क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने विकास यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर जन समुदाय को कहें। 

मारू ने बताया कि, हम मनासा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए कटिबद्ध है और प्रत्येक वर्ग को योजनाओं का लाभ मिले यही हमारा मूल उद्देश्य है। आज रामपुरा नगर मैं कई विकास कार्य हुए हैं और आगे भी जारी रहेंगे। इसी कड़ी में आज 193.18 लाख विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं शासकीय अस्पताल में आयुष मेले का शुभारंभ तथा 40 लाख के डोम का भूमि पूजन हुआ। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी शासन की योजनाएं निरंतर जारी है और भविष्य में भी करोड़ों की योजनाओं का लाभ इस क्षेत्र को मिलेगा। इसके लिए मैं दृढ़ संकल्पित हूं...

इसी के साथ विकास यात्रा का शुभारंभ स्थानीय नाका नंबर दो से प्रारंभ हुआ। जहां कन्या पूजन कर विधायक मारू व सीमा जितेंद्र जागीरदार न.प. अध्यक्ष की उपस्थिति में यात्रा प्रारंभ हुई, जो नगर के सभी वार्ड से होती हुई स्थानीय बस स्टैंड पहुंची। जिसका नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, वरिष्ठ भाजपा नेता राधेश्याम सारू, शिवकुमार मरचा, राकेश जैन, सांसद प्रतिनिधि विजय दानगढ़, विधायक प्रतिनिधि करुण माहेश्वरी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष आबिद अली सैयद, युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमन यति एवं पार्षद गण मंचासीन थे। इस अवसर पर एसडीएम मनासा पवन बारिया सहित प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विभागों के कर्मचारी, आंगनवाड़ी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।  कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री दीपक मर्चा ने किया वही आभार सीएमओ कमल सिंह परमार ने माना।