BIG NEWS : NDPS के मामले में लिए 28 लाख, मंत्री उदयलाल आंजना के पास पहुंचे किसान, फिर हुआ कुछ ऐसा एक्शन, की पुलिसकर्मी दौड़ते हुए पहुंचे काश्तकारों के घर, क्या है पूरा मामला...! पढ़े खबर और देखें वीडियों

NDPS के मामले में लिए 28 लाख, मंत्री उदयलाल आंजना के पास पहुंचे किसान, फिर हुआ कुछ ऐसा एक्शन, की पुलिसकर्मी दौड़ते हुए पहुंचे काश्तकारों के घर, क्या है पूरा मामला...! पढ़े खबर और देखें वीडियों

BIG NEWS : NDPS के मामले में लिए 28 लाख, मंत्री उदयलाल आंजना के पास पहुंचे किसान, फिर हुआ कुछ ऐसा एक्शन, की पुलिसकर्मी दौड़ते हुए पहुंचे काश्तकारों के घर, क्या है पूरा मामला...! पढ़े खबर और देखें वीडियों

नीमच। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में पुलिस द्वारा किसानों से एनडीपीएस के एक मामले में वसूली का वाक्या सामने आया। पुलिस द्वारा किसानों के लाखों रूपये की राशि ली गई, लेकिन यह बात जैसे ही राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के संज्ञान में आई तो उन्होंने तत्काल एक बड़ा एक्शन लिया। इस दौरान पुलिस द्वारा लिए गए रूपए काश्ताकारों को फिर से लौटाए गए। 

जानकारी के अनुसार यह पूरा घटनाक्रम जिले के निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां पुलिस द्वारा एनडीपीएस के एक पुराने मामले का डर दिखाकर दो किसानों से 14-14 लाख की राशि वसूली गई। जब यह बात सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना तक पहुंची, तो उन्होंने तुंरत इस मामले को संज्ञान में लिया, और संबंधित पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाई, साथ ही दोनों किसानों के कुल 28 लाख रूपये पुलिसकर्मियों के हाथ से ही वापस दिलवाएं। 

जिसके बाद किसानों ने एक प्रेसवार्ता के दौरान सहकारिता मंत्री आंजना का इसी बात को लेकर सम्मान भी किया। जब मंत्री आंजना ने किसानों से बातचीत की, तो दोनों किसानों ने मीडिया के सामने अपनी आपबीती भी सुनाई, अपनी आपबीती बताते हुए दोनों किसानों की आंखों से आंसू छलक उठे। वहीं कहीं ना कहीं मंत्री आंजना भी भावुक होते नजर आए। 

क्लिक करें और देखें वीडियों- 

संज्ञान में आया मामला, तो साधा संपर्क- 

प्रेसवार्ता के दौरान सहकारिता मंत्री आंजना ने बताया कि, जब यह बात उनके सामने आई, तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया, और नतीजा यह निकला की पुलिसकर्मी किसानों के घर जाकर रूपये लौटाकर आए, वार्ता के दौरान मंत्री आंजना ने आमजन से जागरूक रहने की अपील की और कहां कि, जो व्यक्ति किसी विभाग या पुलिस के सोशण से परेशान है। वह हिम्मत करके उनके पास पहुंचे। राहत दिलाने के पुरजोर प्रयास किए जाएंगे। 

किसानों ने बताई आपबीती- 

वार्ता मेंके दौरान किसानों ने बताया कि, एनडीपीएस के एक पुराने मामले में फाइल बंद हो जाने के बावजूद संबंधित दस्तावेजों में उनका नाम रह गया। जिसका डर पुलिस ने दोनों काश्तकारों को दिखाया, और 14-14 लाख रूपये वसूल लिए। जिसके बाद दोनों किसान सहकारिता मंत्री आंजना के पास पहुंचे। फिर मंत्री आंजना की फटकार के बाद दोनों पुलिसकर्मी घर आकर रूपये लौटाकर गए। 

आखिर कौन है पुलिसकर्मी, और कार्यवाही क्यों नहीं...! 

मंत्री आंजना ने प्रेसवार्ता के दौरान इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया। लेकिन किसानों को धमकाकर रूपएं लेने वाले पुलिसकर्मियों के नाम अब तक सामने नहीं आए, ना उनके संबंध में कोई खुलासा अब तक हुआ। और ना हीं उनके खिलाफ कोई कार्यवाही अब तक की गई है। हालांकि माना जा रहा है कि, जल्द ही उनके खिलाफ कोई बड़ा एक्शन लिया जा सकता है।