BIG BREAKING: नीमच पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, यहां दबिश के बाद आरोपी गिरफ्तार, सोने के आभूषणों भी बरामद, ASP ने प्रेसवार्ता में किया खुलासा, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम, पढ़े ये खबर

नीमच पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, यहां दबिश के बाद आरोपी गिरफ्तार, सोने के आभूषणों भी बरामद, ASP ने प्रेसवार्ता में किया खुलासा, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम,

BIG BREAKING: नीमच पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, यहां दबिश के बाद आरोपी गिरफ्तार, सोने के आभूषणों भी बरामद, ASP ने प्रेसवार्ता में किया खुलासा, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम, पढ़े ये खबर

नीमच। पुलिस अधीक्षक जिला नीमच अमित तोलानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं नपुअ फुलसिंह परस्ते के निर्देशन में नीमचकेंट थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में नीमच बस स्टेण्ड से हुई बस में चोरी की घटना के संबंध में आरोपीयों को पकड़ने में महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त की गई।

जानकारी के अनुसार बीती दिनांक 6 मई 2023 को फरियादीया अपने पियर नारायणगढ में शादी के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वापस अपने घर नीमच बस स्टैण्ड से बस में बैठकर निम्बारहेड़ा जा रही थी। बस में बैग फरियादिया ने अपना बैग दो वाली सीट पर रख दिया था तथा अपनी बड़ी बहन से 03 वाली सीट की तरफ से खिड़की में स नीचे खड़ी बहन से बात कर रही थी। 

उसी समय 03 लड़के बस में चढे व उसके बेग में से रखे छोटे वाले बैग में से सोने के आभूषण चुराकर ले गये। जब फरियादीया वेग के पास आई तो देखा कि बेग की चेन खुली हुई थी व बैग के अंदर रखा छोटा बैग नहीं था। जिसमें सोने के आभुषण रखे किमती -05 लाख रूपये के अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये। 

रिपोर्ट पर से थाना नीमचकेंट पर अपराध क्र- 242 / 2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबीर सुचना के आधार पर आरोपीयों को गिर करने में सफलता प्राप्त हुई। तरीका वारदात-आरोपी वारदात करने के लिये ग्रुप में निकलते हैं वारदात के स्थान पर अलग-अलग रहकर आपस में कोई बातचीत नहीं करते हैं,

व अकेली महिला को देखकर उस पर निगरानी करते तथा ग्रुप के सदस्य आपस में ईशारा कर उसके बेग के आसपास जाकर खड़े हो जाते तथा अपने साथ लाये औजार छोटे कटर, मास्टर चाबी के माध्यम से सावधानी पूर्वक बैग को काटकर या खोलकर उसमे रखे आभुषणो को निकालने वाला व्यक्ति दुसरे व्यक्ति को पार्सल कर देता व वह व्यक्ति वहा से रकम लेकर निकल जाता तथा जहां पर रहते हैं वहा जाकर इकठठा होते हैं। आरोपीगण रुकने के लिये सकरी गलियो में बनी होटल या लॉज का सहारा लेते हैं।

बरामद मश्रुका-

01 सोने का हार, 01 सोने का बाजुबंद, 02 सोने के टाप्स 02 कान की सेहरी, 01 सोने की रकडी कुल किमती- 05 लाख रूपये व आरोपीयों के कब्जे से 04 मोबाईल फोन, घटना के वक्त पहने कपडे व बेग, 02 कटर व मास्टर चाबीयां जप्त की गई।

गिरफ्तार आरोपी-

केहरी सिंह पिता कुंवरपाल सिंह सिसौदिया जाति राजपूत नि. बमनाहर थाना सिंगदराराऊ जिला हाथरस उ.प्र., राकेश पिता बन्नीसिंह सिसौदिया जाति राजपूत नि. दिनावली थाना अकरावद जिला अलीगढ उ.प्र., शशी कपुर पिता राजेन्द्र सिंह सिसौदिया जाति राजपूत नि. दिनावली थाना अकरावद जिला अलीगढ उ.प्र., पुष्पेद कुमार पिता श्रीराम सिंह सिसौदिया जाति राजपूत नि नगला सरताज थाना अकरावद जिला अलीगढ उ.प्र., धमेन्द्र पिता राजपाल सिंह सिसौदिया जाति राजपूत नि. दिनावली थाना अकरावद जिला अलीगढ उ.प्र. कन्हैयालाल पिता राजपालसिंह (22) नि. दिनावली शनि मंदिर दिनावली थाना अकरावद जिला अलीगढ़ उ.प्र.

सरहानीय भूमिका-

उक्त कार्यवाही मे निरी. योगेन्द्र सिंह सिसोदिया, उनि. शिशुपालसिंह गौर, सउनि. कैलाश कुमरे, प्रआर राजेश शर्मा, प्रआर आदित्य गौड, आर. श्रीपाल सिंह आर. लक्की शुक्ला, आर. कुलदीप सिंह (सायबर सेल नीमच) आर. गणेश मालेचा, आर. मन्नु जाट, आर मोहिदनुर का सराहनीय योगदान रहा।