OMG ! बाइक लेकर घर के निकला युवक, अगले दिन तालाब किनारे मिली लाश, पुलिस ने की जांच, तो इन नम्बरों से हुई मृतक की पहचान, मामला गरोठ थाना क्षेत्र का, पढ़े ये खबर

बाइक लेकर घर के निकला युवक, अगले दिन तालाब किनारे मिली लाश, पुलिस ने की जांच, तो इन नम्बरों से हुई मृतक की पहचान, मामला गरोठ थाना क्षेत्र का, पढ़े ये खबर

OMG ! बाइक लेकर घर के निकला युवक, अगले दिन तालाब किनारे मिली लाश, पुलिस ने की जांच, तो इन नम्बरों से हुई मृतक की पहचान, मामला गरोठ थाना क्षेत्र का, पढ़े ये खबर

मंदसौर। जिले की गरोठ तहसील के ग्राम बासगोन में शनिवार को तालाब के किनारे झाड़ियों में एक व्यक्ति की लाश मिली। शिनाख्ती के प्रयास शुरू किये। कुछ ही देर में मृतक की पहचान अशोक पिता रमेश दर्जी (33) निवासी प्रज्ञा नगर गरोठ के रूप में हुई। जिस जगह लाश मिली उसके समीप ही बाइक एमपी.14.एनवी.6164 पड़ी मिली। बाइक के नंबर के आधार पर मृतक की पहचान हुई।

गरोठ थाने में पदस्थ एसआई भरत कटारा ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थे। मृतक अशोक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। मृतक युवक 18 मार्च को मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला था। 19 मार्च की सुबह 11 बजे ग्राम पिपलियाजत्ती डेरा और ग्राम बासगोन के बीच सरकारी तालाब के पास से अशोक दर्जी की लाश मिली। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। मृतक अशोक दर्जी के भाई राजू ने पुलिस को बताया कि मेरा भाई अशोक रसोई बनाने व पुताई का काम करता था। वह यहां कैसे पहुंचा यह पता नहीं है।

सूचना के तीन घंटे बाद पहुंची पुलिस- 

ग्रामीण ने बताया कि मृतक के स्वजन 10 बजे से ही फोन लगाते रहे, लेकिन पुलिस नहीं आई। बासगोन सरपंच कन्हैयालाल मेहर ने भी गरोठ थाने पर फोन कर सूचना दी। लेकिन समय पर पुलिस नहीं आई। इसके कारण मृतक के स्वजन परेशान होते रहे। दोपहर एक बजे पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव वाहन समय पर नहीं आने से स्वजनों को इंतजार करना पड़ा। इस दौरान नगर परिषद के शव वाहन में शव को गरोठ सिविल हास्पिटल लाया गया।