BIG BREAKING : कोटा-बारां हाईवे पर मौत का भयावाह मंजर, खड़े ट्रेलर से टकराई बस, फिर पलटी, जरा सी लापहवाही ने छीन ली चार जिन्दगियां, हादसे के बाद मची चीख-पुकार, पढ़ें दिल दहला देने वाले हादसे से जुड़ी ये खबर

कोटा-बारां हाईवे पर मौत का भयावाह मंजर, खड़े ट्रेलर से टकराई बस, फिर पलटी, जरा सी लापहवाही ने छीन ली चार जिन्दगियां, हादसे के बाद मची चीख-पुकार, पढ़ें दिल दहला देने वाले हादसे से जुड़ी ये खबर

BIG BREAKING : कोटा-बारां हाईवे पर मौत का भयावाह मंजर, खड़े ट्रेलर से टकराई बस, फिर पलटी, जरा सी लापहवाही ने छीन ली चार जिन्दगियां, हादसे के बाद मची चीख-पुकार, पढ़ें दिल दहला देने वाले हादसे से जुड़ी ये खबर

कोटा। नेशनल हाइवे क्रमांक- 27 पर मंगलवार की सुबह एक निजी बस पहले ट्रेलर से टकराई, और फिर पलट गई। हादसे में बस सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हुए। यह हादसा टल सकता था, यदि बस चालक सावधानी पूर्वक बस चलाता। चालक ने पीक थूकने की कोशिश की, तभी बस असंतुलित हुई और ये हादसा हो गया।

डिप्टी नेत्रपाल सिंह ने बताया कि, बस में करीब 45 से 50 यात्री सवार थे। अलसुबह करीब 3 से 4 बजे कोटा-बारां हाइवे पर सीमलिया कट के पास बस चालक ने गुटखे की पीक थूकने की कोशिश की, तभी उसका नियंत्रण बिगड़ा और बस ने हाइवे पर खड़े बजरी से भरे ट्रेलर के पीछे से टक्कर मारी। ट्रेलर के पीछे के हिस्से में कोने पर बस की टक्कर लगी, और बस आगे जाकर अनियंत्रित हो गई। चालक जब तक संभलता बस पलट गई।

बस के परखचच्चे उड़े, मची खीच पुकार- 

जिस समय हादसा हुआ बस में अधिकतर यात्री सो रहे थे। यात्रियों को पता ही नहीं चला कि, यह सब कैसे हो गया। कोई समझ पाता या संभल पाता इससे पहले ही दर्दनाक हादसा हो गया। जैसे ही बस पलटी यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। बस जिस तरफ गिरी उसका एक साइड के पूरे हिस्से के परखच्चे उड़ गए, जबकि चालक की तरफ का हिस्सा पूरी तरह सही रहा। जिस तरफ के हिस्से में बस के परखच्चे उड़े उस तरफ बैठे यात्रियों की हालत गंभीर है।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे- 

सीमलिया थाना थानाधिकारी योगेश शर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे। देखा कि बस कैबिन में 3 यात्रियों के शव बुरी तरह फंसे थे। इस बीच सूचना पर कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर, ग्रामीण एडिशनल एसपी सीताराम प्रजापत, डिप्टी नेत्रपाल सिंह, दीगोद एसडीएम हरविंदर सिंह ढिल्लो, तहसीलदार अनिता सिंह आदि अधिकारी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे व हादसे की जानकारी ली।

दोनों बस चालकों की मौत- 

मोर्चरी के बाहर मृतक चालक के परिजन ने बताया कि बस में दो चालक थे। सफाई के लिए एक सहायक भी था। हादसे में दोनों बस चालक की मौत हो गई, जबकि सहायक गंभीर घायल हो गया। मृतक बस चालक नारायण सिंह के बड़े भाई ने बताया कि, बस समय शताब्दी ट्रैवल्स की है। नारायण दो साल से बस चला रहा था, वहीं दूसरा बस चालक जीतू सिंह चौहान था। जीतू इस ट्रैवल्स में 8 साल से बस चला रहा था। बस की सफाई करने के लिए सहायक विक्रम धाकड़ को लगा रखा था।