BIG NEWS: खेत में हकाई का काम, ट्रैक्टर हुआ असंतुलित, और चालक सहित कुएं में गिरा, घंटों बाद मिला लक्ष्मण का शव, मामला- ग्राम सुंडी का, मनासा पुलिस कर रही जांच, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

खेत में हकाई का काम, ट्रैक्टर हुआ असंतुलित, और चालक सहित कुएं में गिरा, घंटों बाद मिला लक्ष्मण का शव, मामला- ग्राम सुंडी का, मनासा पुलिस कर रही जांच, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

BIG NEWS: खेत में हकाई का काम, ट्रैक्टर हुआ असंतुलित, और चालक सहित कुएं में गिरा, घंटों बाद मिला लक्ष्मण का शव, मामला- ग्राम सुंडी का, मनासा पुलिस कर रही जांच, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर

नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र के एक गांव में बड़ा हादसा हुआ है। यहां खेत में हकाई-जुताई कर रहां एक ट्रैक्टर चालक सहित कुएं में जा गिरा। हादसे में चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटनाक्रम शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे का थाना क्षेत्र के ग्राम सुंडी का बताया जा रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मण उर्फ छोटू पिता कन्हैयालाल रावत (21) निवासी ग्राम सुंडी बाबूलाल चावड़ा के खेत में उन्हीं के ट्रैक्टर से जुताई-हकाई का कार्य कर रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा, और वह कुएं में जा गिरा। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, और पुलिस को सूचना दी गई। 

सूचना मिलते ही मनासा पुलिस मौके पर पहुंची, और कार्यवाही शुरू की। इस दौरान क्रैन की मदद से ट्रैक्टर को कुएं से बाहर निकाला गया। फिर एसडीआएफ की टीम ने करीब 6 घंटों की मशक्कत के बाद मृतक युवक को कुएं से बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए मनासा शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से पीएम कर शव परिजनों को सौंपा। अब पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।