BIG NEWS: नीमच का भारतमाता चौराहा, विभिन्न सामाजिक संगठन, फिर विशाल रैली, और कलेक्टोरेट में दस्तक, ज्ञापन सौंपा, बोले- 7 दिनों में हो बेटी की घर वापसी, मामला 14 महीनों से लापता नेहा जोशी का, पढ़े खबर

नीमच का भारतमाता चौराहा, विभिन्न सामाजिक संगठन, फिर विशाल रैली, और कलेक्टोरेट में दस्तक, ज्ञापन सौंपा, बोले- 7 दिनों में हो बेटी की घर वापसी, मामला 14 महीनों से लापता नेहा जोशी का, पढ़े खबर

BIG NEWS: नीमच का भारतमाता चौराहा, विभिन्न सामाजिक संगठन, फिर विशाल रैली, और कलेक्टोरेट में दस्तक, ज्ञापन सौंपा, बोले- 7 दिनों में हो बेटी की घर वापसी, मामला 14 महीनों से लापता नेहा जोशी का, पढ़े खबर

नीमच। गुमशुदा नेहा जोशी का मामल अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। मामले को लेकर जन चेतना मंच नीमच के तत्वाधान में विभिन्न सामाजिक संगठनों आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां कलेक्टर मयंक अग्रवाल के प्रतिनिधि तहसीलदार अजय हिंगे को एक ज्ञापन सौंपा। 

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर 1 बजे स्थानीय भारत माता चौराहे पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग एकत्र हुए, और फिर रैली के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां नेहा जोशी के मामले में उच्च स्तरीय जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। 

हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में बताया कि नेहा जोशी के मामले में पुलिस विगत 14 माह से जांच कर रही है। चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया। जिसमे एक आरोपी के नाबालिग होने के कारण पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियों से नारको टेस्ट की स्वीकृति के लिए पत्र गया, लेकिन पुलिस नेहा जोशी के बारे में सच्चाई पता लगाने में विफल साबित हो रही है। क्योंकि अभी तक यह सच्चाई उजागर नहीं हुई। नेहा जोशी जिंदा है या मृत। नेहा जोशी के पिता कलेक्टर कार्यालय परिसर में इस मामले को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे है, लेकिन उनके परिवारजनों को कोई न्याय नहीं मिल पा रहा। 

जन चेतना मंच के तत्वाधान में समाज सेवी संगठन विश्व हिंदू परिषद, जैन सोशल ग्रुप उड़ान, श्री राष्ट्रीय करणी सेना, सेन फाउंडेशन सिंधी समाज नीमच, जायसवाल समाज नीमच, महिला समन्वय समिति नीमच, सकल ब्राह्मण समाज नीमच, अखिल भारतीय जायसवाल सर्वर्गीय महासभा, जिला महिला कांग्रेस, चौरसिया समाज, सकल ब्राह्मण समाज, 360 गोत्र खटीक समाज, मप्र जगतगुरु सेवा समिति, बैरागी समाज, मीणा रावत समाज, अग्रवाल समाज, जायसवाल समाज महिला प्रकोष्ठ और भाजपा महिला मोर्चा जिला नीमच आदि सामाजिक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने ज्ञापन कार्यक्रम में पहुंचकर समाज की इस बेटी के मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की। 

साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषी आरोपियों के खिलाफ उच्च स्तरीय नारकोटेस्ट जांच कर दोषी आरोपियों को शीघ्र से शीघ्र जेल भेजने की मांग की, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। अत्यंत दुख दुख का विषय है कि जिस प्रदेश के मुखिया के तौर पर मामा शिवराज सिंह के नाम से जाने जाते हैं। उन्हीं के नीमच जिले में 20 वर्षीय भांजी विगत 13 माह से लापता है, पुलिस प्रशासन ने आज इसी को खोजने में विफल रही है। पीड़ित परिवार के माता पिता दर-दर की ठोकरें खाकर भी अपनी बेटी को घर नहीं ला सकते हैं। मामा क्या नेहा जोशी आपकी भांजी नहीं है। क्या नेहा जोशी कभी घर वापस नहीं आएगी। 

आज नीमच की जनता नेहा के पिता के साथ खड़ी है, क्योंकि मामा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवेदन है कि उक्त मामले में 7 दिनों के भीतर पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश प्रदान कर जांच समिति गठित कर 7 दिन मे बेटी नेहा की वापसी सुनिश्चित करावे, नहीं तो नीमच जिला बंद करने को मजबूर होना पड़ेगा। जन चेतना मंच के पदाधिकारियों एवं सभी समाज सेवी संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि 14 महीने से लापता नेहा के मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं होने से महिलाओं बालिकाओं में आक्रोश बढ़ रहा नीमच जिले की बहन बेटियों पर की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। ज्ञापन का वाचन निर्मल देव नरेला ने किया। 

विभिन्न सामाजिक संगठन के पदाधिकारीयों ने उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन के इस कार्यक्रम में सामूहिक रुप से निंदा की और दोषी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की। इस अवसर पर जन चेतना मंच के निर्मल देव नरेला, कपिल बैरागी, गिरिराज सिंह रूपपुरा, कपिल सिंह चौहान, लक्ष्मण राठौड़, पंडित राम अवतार शर्मा, सत्यनारायण पाटीदार, कैलाश मालवीय, राजेश जयपाल, नरेंद्र नागदा, अक्षय कौशल, रूद्र पाराशर, अर्जुन जायसवाल विद्या त्रिवेदी अरुणा तलरेजा, संगीता जैन, लक्ष्मी प्रेमानी, आशा शर्मा, पूजा केवलानी, सपना लालवानी, मीना जायसवाल, आशा सांभर, भारती खुंआर, मुकेश नागदा, संजय नागदा, संजय गौड़, कचरू लाल गहलोत, राजेंद्र जोशी और पिंकी नागदा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें।