NEWS: नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 मई को, न्यायिक अधिकारियों की बैठक संपन्न, पढ़े खबर

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 मई को, न्यायिक अधिकारियों की बैठक संपन्न, पढ़े खबर

NEWS: नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 मई को, न्यायिक अधिकारियों की बैठक संपन्न, पढ़े खबर

नीमच। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार जिले में दिनांक 14 मई, 2022 को नेशनल  लोक अदालत का आयोजन होना है। न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से हो सके, इस हेतु माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सुषांत हुद्दार द्वारा जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. भवन के सभागृह में जिले के सभी न्यायाधीषगण की बैठक ली गई। 

तहसील मुख्यालयों के न्यायिक अधिकारीगण वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में सम्मिलित हुए। बैठक के माध्यम से न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर, लोक अदालत में रैफर किये जाने वाले प्रकरणों में पक्षकारों को शीघ्र ही सूचना पत्र जारी किये जाने तथा प्रकरणों के पक्षकारों एवं उनके अधिवक्तागण से चर्चा कर अधिक से अधिक प्रीसिटिंगो का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये गये। 

न्यायालय में लंबित अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण नेशलन लोक अदालत के माध्यम से हो सके, इस हेतु की गई कार्यवाही एव किये जाने वाले प्रयासों के संबंध में विचार-विमर्श हुआ। बैठक में विशेष न्यायाधीश माननीय विवेक कुमार श्रीवास्तव, कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अखिलेष कुमार मिश्रा, जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विजय कुमार सोनकर, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सोनल चौरसिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री संध्या मरावी सहित अन्य न्यायिक अधिकारीगण सम्मिलित हुए ।