NEWS: मकर सक्रांति के पावन पर्व, ग्राम आंतरी माता में भव्य मेले का आयोजन, सांतवे दिन उमड़ी भीड़, पढ़े खबर

मकर सक्रांति के पावन पर्व, ग्राम आंतरी माता में भव्य मेले का आयोजन, सांतवे दिन उमड़ी भीड़, पढ़े खबर

NEWS: मकर सक्रांति के पावन पर्व, ग्राम आंतरी माता में भव्य मेले का आयोजन, सांतवे दिन उमड़ी भीड़, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। मनासा नगर से करीब 35 किलोमीटर दूर आंतरी माता गांव में आंतरी माताजी का प्राचीन मंदिर है। मंदिर के पुजारी भारतसिंह राठौड़ बताते हैं कि देवी मां का मंदिर करीब 700 साल से पुराना है। देवी मां का मंदिर आंतरी माता गांव में गांधी सागर के जल भराव क्षेत्र में हैं। मंदिर के एक ओर गांव है और बाकी तीन ओर चंबल नदी का पानी रहता है। 

मकर सक्रांति के पावन पर्व पर मंदिर परिसर में 7 दिवसीय मेले का आयोजन जनपद पंचायत मंनासा द्वारा रखा गया। मेले आयोजन के छठे दिन हजारो की संख्या में भीड़ मेला देखने पहुची। व लोगो ने देवी मां के दर्शन कर मेला आयोजन झूले चकरी व नोकाविहार का लाभ लिया। 

सुरक्षा के मद्देनजर  जगह जगह पुलिस प्रशासन मेला समिति के सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे। आप को बता दे कि नीमच मंदसोर जिले का एकमात्र ऐसा मन्दिर है  जहां मन्नत पूरी होने पर भक्तजन जुबान काटकर चढ़ाते है ।यहां  प्रतिवर्ष मकर सक्रांति पर 12 जनवरी से 18 जनवरी तक भव्य मेला लगता है।