NEWS: किसान बैंक से आया बाहर, बदमाशों की पड़ी नजर, तो चुराएं लाखों, अब मनासा पुलिस का एक्शन, गैंग का एक आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

किसान बैंक से आया बाहर, बदमाशों की पड़ी नजर, तो चुराएं लाखों, अब मनासा पुलिस का एक्शन, गैंग का एक आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

NEWS: किसान बैंक से आया बाहर, बदमाशों की पड़ी नजर, तो चुराएं लाखों, अब मनासा पुलिस का एक्शन, गैंग का एक आरोपी गिरफ्तार, पढ़े खबर

मनासा। बीते दिनों नगर में हुई चोरी का मनासा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया। 

जानकारी के अनुसार बीती दिनांक 25.05.2022 किसान कंवरलाल पिता नंदा धनगर (52) निवासी ग्राम हतुनिया ने मनासा स्थित पंजाब नेशनल बैंक से केसीसी के 7 लाख 41 हजार रुपये निकाले, और बैंक के बाहर कुछ काम से बैठ गये। जहां अज्ञात बदमाशो ने मेला डालकर उनके बैग को चोरी कर लिया। घटना के बाद फरियादी की शिकायत पर मनासा थाने में धारा 379 भादवि का कामय किया गया। 

उक्त अपराध को गंभीरता से लेकर एसपी सूरज कुमार वर्मा द्वारा अज्ञात आरोपियो का हर संभव प्रयास कर पता लगाकर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिसके पालन में एएसपी सुंदर सिह कनेश मनासा एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन मे मनासा थाना प्रभारी कन्हैया लाल दांगी के नैत्रत्व में अथक प्रयास कर प्रकरण में एक आरोपी शुभम पिता कुंदन सांसी (20) नि. कडिया सांसी थाना बोडा जिला राजगढ ब्यापरा को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में अन्य आरोपियो को भी शीघ्र गिरफ्तार कर उनसे प्रकरण मे चोरी गया मश्रुका बरामद किया जाकर कठोर कार्यवाही की जावेगी।

महत्वपुर्ण योगदान -

उक्त कार्यवाही मे उनि आजाद मोहम्मद खान, फतेहसिंह आंजना, आर. अनील असवार, दीपक सोलंकी, तेजसिंह, अनोखी लाल, अशोक चंद्रावत, निपुण शुक्ला और  सैनिक घनश्याम का महत्वपुर्ण योगदान रहा।