NEWS: महागड़ में शादी के नाम लुटे 3 लाख 70 हजार व डेढ़ लाख की ज्वेलरी ,खाने में नशीली दवाई खिलाकर दुल्हन हुई फरार, पढ़े खबर

महागड़ में शादी के नाम लुटे 3 लाख 70 हजार व डेढ़ लाख की ज्वेलरी ,खाने में नशीली दवाई खिलाकर दुल्हन हुई फरार

NEWS: महागड़ में शादी के नाम लुटे 3 लाख 70 हजार व डेढ़ लाख की ज्वेलरी ,खाने में नशीली दवाई खिलाकर दुल्हन हुई फरार, पढ़े खबर

रिपोर्टर- मनीष जोलान्या

मनासा। शादी का झांसा देकर भोले भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे और ज्वेलरी लेकर फरार होने के कई मामले सामने आए हैं । ऐसा ही गिरोह मनासा तहसील में भी सक्रिय है लेकिन पुलिस अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पाई है । ऐसा ही मामला योजनाबद्द तरिके से महागड़ के युवक गोविंद बलाई के साथ हुवा । गोविंद बलाई उम्र 21 वर्ष की शादी दलालों ने  शानू नाम की लड़कीं से झूठमूठ की शादी कराई ओर परिजन से दलालों ने 3 लाख 70 हजार नगद ओर डेढ़ लाख रुपये की ज्वेलरी ली ।

 दुल्हन शानू ओर गोविंद की शादी पहले खरगोन जिले में कोर्ट में हुई बाद में 31 मई 2022 को महागड़ में घर पर ही शादी हुई 11 अगस्त 2022 को लुटरी दुल्हन सभी परिजन को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर फरार हो गयी ।जब मामला सुर्खियों में आया तो पीड़ित परिवार ने दलालों से सम्पर्क कर दुल्हन की तलाशी की लेकिन कई समय बीत जाने के बाद भी दुल्हन नही मिली और दलालों ने फोन उठाना तक बन्द कर दिया । परिजनों ने मनासा थाने पर रिपोट दर्ज की गई वही गृरुवार को पीड़ित परिवार ने दलाल मुकेश पंडित कुशालपुरा जिला प्रतापगढ़ ,रोहित सोलंकी जिला खरगोन से बात की तो फोन काट नम्बर ब्लेक लिस्ट में डाल दिये  ।पीडत परिजन ने एसपी कार्यालय नीमच में ज्ञापन सोपा है ।लेकिन लुटेरी दुल्हन ओर दलाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ।ऐसे कई झूठी शादी के मामले सामने आए है लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नही कि जाति और दलाल लोग खुल्ले आम घूम गरीब और बेसहारा लोगो को शादी के नाम पर झांसा देकर लूट कर फरार हो जाते है ।