BIG NEWS :किसान आंदोलन का मुद्दा फिर गरमाया,कांग्रेस नेता घिरे अब,क्या कोई बड़ा षडयंत्र था,खुलेगी अब पोल,जोकचंद का वीडियो वायरल,हो फिर से जांच, पढ़े ये खबर

किसान आंदोलन का मुद्दा फिर गरमाया,कांग्रेस नेता घिरे अब,क्या कोई बड़ा षडयंत्र था,खुलेगी अब पोल,जोकचंद का वीडियो वायरल,हो फिर से जांच,

BIG NEWS :किसान आंदोलन का मुद्दा फिर गरमाया,कांग्रेस नेता घिरे अब,क्या कोई बड़ा षडयंत्र था,खुलेगी अब पोल,जोकचंद का वीडियो वायरल,हो फिर से जांच, पढ़े ये खबर

मंदसौर भाजपा किसान मोर्चा ने कल शाम को पिपलिया मंडी थाने पर ज्ञापन देते हुए, ज्ञापन में आवेदक देवीलाल गुर्जर निवासी खेळारखदान तहसील मल्हारगढ़ जिला मंदसौर से होकर मुझे फेसबुक तथा व्हाट्सएप्प पर प्रचलित वायरल विडियों जिसमें पिपलिया क्षेत्र के कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद तथा कमलेश पाटीदार , राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत के समक्ष सार्वजनिक रूप से एंव जोर - शोर से यह स्वीकार कर रहे है की 06 जुन 2017 को पिपलियामंडी एवं आस पास किसान आंदोलन का षडयंत्र कांग्रेस के माध्यम से उनके द्वारा किया गया था ।

 उक्त आंदोलन में करोडो रूपयों के बाहनों , मकानो एंव दुकानों को आगजनी कर राष्ट्र को क्षति पहुॅचाई गई थी एव लुट - पाट कर लाखो - करोड़ो रूपये का नुकसान आम नागरिको का किया गया तथा 06 किसानों को अपने अवैध षडयंत्रों की पूर्ती व राजनैतिक इच्छा पूर्ति हेतु गोत के मुँह में धकेला गया । यह कि उक्त आंदोलन के कारण आम नागरिकों को अनेक दिनों तक कष्टों का सामना करना पड़ा तथा शातीर एंव चुस्त अपराधियों ने उका आंदोलन शुरू करवाकर क्विंटलो डोडा चुरा तस्कारों के पास राजस्थान एंव पंजाब सहित अन्य प्रांतो में पहुँचाया । यह कि उक्त कृत्य करने वाले शातीर अपराधी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत के समक्ष वायरल विडियो में यह स्वीकार कर रहे हैं की मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनवाने हेतु उनके द्वारा किसान आंदोलन किया गया व लोगो को भडका कर उसमें हिंसा की गई । उक्त अपराधि तथा उनके साथ षडयंत्र में संलिप्त संदेहास्यप्रद षडयंत्र कार्यकर्ताओं के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जायें तथा उक्त आंदोलन में हुए आर्थिक भुगतान की भरपाई समस्त उन षड्यंत्रकार्ताओं से जिसकी प्रथम सुचना रिपोर्ट पूर्व में हो चुकि है जिनसे व्यक्तिगत रूप से वसुल की जावें ।

इस दौरान पिपलिया मंडी मंडल अध्यक्ष सामन्त सिंह शक्तावत, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर, मंडी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील देवरिया सुधीर मामाजी जैन, रामलाल राठौर, उपाध्यक्ष भारत सिंह सोनगरा,युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष अशोक गुर्जर, रामनिवास पाटीदार,  टोनु तिवारी, श्रवण चौहान रामनिवास पाटीदार अनिल पाटीदार (सेमली), मुकेश चावला, दिलीप पटेल, जसवंत अग्रवाल, दिनेश पोरवाल संजय धनोतिया,  अशोक गुप्ता, मुकेश सोनी,  देवेंद्र गुर्जर, महेश चौधरी, अशोक उनियारा, राहुल कराडा,  राकेश पालीवाल, अभीषेक चौधरी, राजू भाई सांवरिया, सहित अनेक कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।