OMG ! मंदसौर विधायक के पुत्र के नाम और फोटो का इस्तेमाल, फिर की रुपयों की मांग, पर ये गंभीरता आई काम, अब थाने पहुंची शिकायत, पढ़े ये खबर

मंदसौर विधायक के पुत्र के नाम और फोटो का इस्तेमाल, फिर की रुपयों की मांग, पर ये गंभीरता आई काम, अब थाने पहुंची शिकायत, पढ़े ये खबर

OMG ! मंदसौर विधायक के पुत्र के नाम और फोटो का इस्तेमाल, फिर की रुपयों की मांग, पर ये गंभीरता आई काम, अब थाने पहुंची शिकायत, पढ़े ये खबर

मंदसौर। इंटरनेट मीडिया पर चल रही धोखाधड़ी के शिकार मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया के पुत्र डा. भानुप्रतापसिंह सिसौदिया भी हो गए हैं। डा. सिसौदिया के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर एक मोबाइल नंबर से वाट्सएप पर उनके कई स्वजन को मैसेज कर रुपये भेजने को कहा। जब परिचितों ने भानुप्रतापसिंह से फोन पर बात की तो उन्हें पता चला। इसके बाद मामला पुलिस को सौंपा गया हैं। मंदसौर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

विधायक यशपालसिंह सिसौदिया के पुत्र डा. भानुप्रतापसिंह दंत चिकित्सक हैं। साथ ही राजनीतिक क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। 10 मार्च को डा. भानुप्रतापसिंह को परिचितों ने सूचना दी कि आपको रुपये की क्या जरूरत है। डा. भानु ने अनाभिज्ञता जताई तो बताया कि वाट्सएप पर नाम व फोटो के साथ नए नंबर से मैसेज आ रहे हैं। जिसमें रुपयों की अर्जेंट आवश्ययकता बताई जा रही हैं। इसके बाद नंबर देखे तो मोबाइल नंबर 7575915703 से वाट्सएप के जरिये डॉ. भानु की फोटो और नाम लगाकर कई परिचितों को मेसेज भेजे गए कि अर्जेंट काम है और एक दोस्त को राशि ट्रांसफर करना जरूरी है। 

मेरे मोबाइल से राशि ट्रांसफर नहीं हो पा रही। इस तरह राशि मांगने का मामला सामने आने पर डॉ. भानु ने तत्काल सोशल मीडिया पर घटनाक्रम को लेकर पोस्ट जारी की और मोबाइल नंबर के साथ घटना को लेकर संबंधितों से राशि लेनदेन नहीं करने और अलर्ट रहने को कहा। इसके बाद मामला पुलिस को भी सौंपा गया हैं।