NEWS: ‘SWEEP-2022’ कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा, महिलाओं के विकास को लेकर खिन ये बात, पढ़े खबर  

‘SWEEP-2022’ कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा, महिलाओं के विकास को लेकर खिन ये बात, पढ़े खबर  

NEWS: ‘SWEEP-2022’ कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा, महिलाओं के विकास को लेकर खिन ये बात, पढ़े खबर  

भोपाल। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में महिला उद्यमी संघ के तत्वावधान में आयोजित ‘SWEEP-2022’ कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा शामिल हुए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में उद्यमिता जागृत करना एवं एक्सपोर्ट में हिस्सेदारी बढ़ाकर उनकी ग्रोथ को स्थिर करना है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सखलेचा ने कहा कि राज्य शासन महिलाओं के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। महिलाओं में उद्यमिता विकसित करने हेतु प्रदेश के सभी जिलों में विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा महिलाओं को 40% की अतिरिक्त सुविधाएं भी प्रदान की जा रही है।

मंत्री सखलेचा ने कहा कि मध्यप्रदेश सबसे सुरक्षित और आत्मनिर्भर राज्य है और हम हमेशा नवोदित उद्यमियों का स्वागत करते हैं। साथ ही कहा कि मैं आशा करता हूं कि राज्य शासन की आकर्षित योजनाओं का लाभ लेते हुए महिलाएं प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी बढ़ाएंगी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर, जिनेवा के डिप्टी कार्यकारी संचालक डोरोथी टेंबो, कंट्री रिप्रेजेंटेटिव, यूएन वूमेन इंडिया, सुसन फर्गुसन, वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन, जिनेवा के संचालक शिशिर प्रियदर्शी एवं मावे की प्रेसिडेंट श्रीमती अर्चना भटनागर उपस्थित रहे।