BIG NEWS : सिंगोली की ओर जाना है,तो ये खबर बड़े काम की,आज से बंद आवागमन,पर ये मार्ग है खुले,पढ़े ये खबर

सिंगोली की ओर जाना है,तो ये खबर बड़े काम की,आज से बंद आवागमन,पर ये मार्ग है खुले,

BIG NEWS : सिंगोली की ओर जाना है,तो ये खबर बड़े काम की,आज से बंद आवागमन,पर ये मार्ग है खुले,पढ़े ये खबर

नीमच - सिंगोली मार्ग के रतनगढ़ घाट का सुद्धडीकरण का कार्य इस समय युद्ध स्तर  पर रहा है ,गहरी खुदाई होने के कारण जनहानि की द्रष्टि से घाट में वाहन कि आवाजाही अग्रिम आदेश तक आज दिनांक 12/12/2022 से पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी,ऐसे में निर्माण एजेंसी द्वारा  परिवर्तित मार्गो को लेकर भी सुचना जारी की गई है, हालाँकि बदले गए मार्ग से दुरी जरूर बढ़ेगी लेकिन घाट पर दुर्घटनाओं की सम्भावना जयदा होने के चलते इसे बंदकिया जा रहा है,वही स्कूली बच्चो को इस वहज से भरी परेशानियों का सामना अब करना पड़ेगा,क्योकि 200 स्कूली बच्चे आस पास के क्षेत्रों से घटा सेक्शन से होते हुए रतनगढ़ तक आते है,

- परिवर्तित मार्ग रतनगढ़ से सिंगोली --
रतनगढ़ से आलोरी > आलोरी से जावदा निम्बडी !
जावदा निम्बडी से बस्सी फंटा > बस्सी फंटा से दोलतपुरा खुर्द !
दौलतपुरा खुर्द से परलाई > परलाई से ताल
ताल से आगे की और >

-परिवर्तित मार्ग डिकेन (दूध तलाई, दडोली) से सिंगोली -
-डिकेन से (दूधतलाई,दडोली) मार्ग से रामनगर होकर जाट
जाट से बेगूं . बेगूं से सिंगोली