BIG BREAKING: किसान की उपचार के दौरान मौत, परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश, मत्स्य विभाग के बाहर शव रख प्रदर्शन शुरू, SDOP और तहसीलदार सहित रामपुरा पुलिस मौके पर, पढ़े खबर

BIG BREAKING: किसान की उपचार के दौरान मौत, परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश, मत्स्य विभाग के बाहर शव रख प्रदर्शन शुरू, SDOP और तहसीलदार सहित रामपुरा पुलिस मौके पर, पढ़े खबर

नीमच। जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मारपीट के बाद किसान की मौत पर परिजनों में आक्रोश पनप रहा है। परिजन सहित ग्रामीणों ने मत्स्य विभाग के बाहर शव रख प्रदर्शन शुरू किया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और अधिकारी पहुंचने की भी जानकारी सामने आ रही है।

गौरतलब है कि, मनासा क्षेत्र के ग्राम चचौर में किसान के कुछ हथियारबंद बदमाशों ने जमकर मारपीट की थी। घटना में किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई, और इस वारदात को अंजाम देने में एक मछली ठेकेदार का नाम सामने आया था। 

मामले के लेकर परिजनों में आक्रोश पनपा और ठेकेदार सहित कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई।

वही मछली ठेकेदार के कर्मचारी हिमांशु दुबे ने कहा है कि इस घटना से हमारा कोई लेना देना नहीं है।