NEWS: टीबी हारेगा-देश जीतेगा... मैराथन दौड़ का आयोजन संपन्न, कॉलेज छात्रों सहित ये बने हिस्सा, विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत, पढ़े खबर

टीबी हारेगा-देश जीतेगा... मैराथन दौड़ का आयोजन संपन्न, कॉलेज छात्रों सहित ये बने हिस्सा, विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत, पढ़े खबर

NEWS: टीबी हारेगा-देश जीतेगा... मैराथन दौड़ का आयोजन संपन्न, कॉलेज छात्रों सहित ये बने हिस्सा, विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत, पढ़े खबर

नीमच। जिले को टीबी मुक्त करने और टीबी के प्रति जन जागरूकता के लिए मेराथन दौड़ का आयोजन हुआ। दौड़ का आयोजन जिला मुख्यालय नीमच पर किया गया। 

जानकारी के अनुसार टीबी हारेगा-देश जीतेगा... अभियान के अंतर्गत मंगलवार प्रातः7 बजे से मेशी शोरूम चौराहा से मेराथन दौड़ का आयोजन किया। शोरूम चौराहे से जिला टीबी अधिकारी डॉ दिनेश प्रसाद ने मेराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में ज्ञानोदय कॉलेज, जाजू कन्या कॉलेज के छात्र, जिले के अन्य युवाओं ने भाग लिया। 

यह दौड़ शोरूम चौराहे से शुरू होकर एलआईसी चौराहा, गोमाबाई चौराहा, नगरपालिका रोड़ होकर सीआरपीएफ चौराहे पर करीब 8 बजे समाप्त हुई। मेराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले युवाओं को 24 मार्च टीबी दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र, स्वयंसेवी संगठन एवं समस्त टीबी स्टाफ उपस्थित रहा।