BIG BREAKING: मोरवन बांध में डूबा घीसालाल, रेस्क्यू टीम ने खौज निकाला शव, अब डीकेन पुलिस कर रही जांच, क्या भैंस को बचाने में हुआ हादसा, या कारण कुछ और...! पढ़े खबर

मोरवन बांध में डूबा घीसालाल, रेस्क्यू टीम ने खौज निकाला शव, अब डीकेन पुलिस कर रही जांच, क्या भैंस को बचाने में हुआ हादसा, या कारण कुछ और...! पढ़े खबर

BIG BREAKING: मोरवन बांध में डूबा घीसालाल, रेस्क्यू टीम ने खौज निकाला शव, अब डीकेन पुलिस कर रही जांच, क्या भैंस को बचाने में हुआ हादसा, या कारण कुछ और...! पढ़े खबर

नीमच। जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र स्थित मोरवन बांध में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गई है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। घटनाक्रम सोमवार सुबह का डिकेन चैकी क्षेत्र स्थित मोरवन बांध के पिछले छोर करेला का बताया जा रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान घीसालाल पिता भुरालाल मेघवाल निवासी ग्राम मेघपुरा राजस्थान के रूप में हुई, और वह डीकेन में मजदूरी का काम करता था। सोमवार सुबह घीसालाल के कपड़े करेला पुलिया के पास मिले। शंका होने पर डीकेन पुलिस को सूचना दी गई। 

सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। फिर घंटों की मशक्कत के बाद मृतक घीसालाल के शव को पानी के बाहर निकाला गया। जिसके बाद पुलिस ने मौका पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए रतनगढ़ अस्पताल पहुंचाया। अब पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है। 

बताया यह जा रहा है कि, मृतक घीसालाल भैंस को निकालने के लिए करेल बांध की और गया था। उसी दौरान हादसा हुआ, और वह पानी में डूब गया। हालांकि पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।