NEWS: शासकीय भूमि पर बोर्ड लगाने की बात, और हुआ विवाद, दंडाधिकारी के समक्ष पेशी, फिर आरोपी ने किया बंधपत्र का उल्लंघन, अब आसिफ पहुंचा सलाखों के पीछे, पढ़े खबर

शासकीय भूमि पर बोर्ड लगाने की बात, और हुआ विवाद, दंडाधिकारी के समक्ष पेशी, फिर आरोपी ने किया बंधपत्र का उल्लंघन, अब आसिफ पहुंचा सलाखों के पीछे, पढ़े खबर

NEWS: शासकीय भूमि पर बोर्ड लगाने की बात, और हुआ विवाद, दंडाधिकारी के समक्ष पेशी, फिर आरोपी ने किया बंधपत्र का उल्लंघन, अब आसिफ पहुंचा सलाखों के पीछे, पढ़े खबर

नीमच। एसपी सूरज कुमार वर्मा के कुशल निर्देशन में जिले में आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत एएसपी सुंदर सिंह कनेश तथा जावद एसडीओपी रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में रतनगढ़ थाना प्रभारी आनन्द सिंह आजाद द्वारा गुरूवार को आदतन अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । 

आदतन अपराधी आसिफ पिता शब्बीर मन्सुरी (28) निवासी ग्राम जाट थाना रतनगढ़ के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ दिनांक 7 जनवरी को ग्राम जाट में शासकीय भूमि पर बोर्ड लगाने की बात को लेकर भूमि सबंधित विवाद करने से क्षेत्र में परिशान्ति कायम रखने हेतु अनावेदक आसिफ के विरुद्ध इस्तगासा धारा 110 जा.फौ. का तैयार कर अनुविभागीय दण्डाधिकारी महोदय उपखण्ड जावद के कार्यालय में पेश किया गया। 

दिनांक 28.01.2022 को अनावेदक आसिफ के द्वारा एक वर्ष की अवधि के लिए परशान्ति कायम करने हेतु 50,000 रुपये का मुचलका/बंधपत्र प्रस्तुत किया गया था। अनावेदक आसिफ से मुचलका/बंधपत्र निष्पादित किये जाने के बावजूद अनावेदक आसिफ के द्वारा मुचलका/बंधपत्र की शर्तों का उलंघन कर पुनः अपराध घटित किया जाने से अनावेदक आसिफ के विरुद्ध धारा 122 जा.फौ. के तहत इस्तगासा तैयार कर दण्डाधिकारी उपखण्ड जावद के कार्यालय में पेश किया गया। 

दिनांक 21.06.2022 को अनुविभागीय दण्डाधिकारी के द्वारा सम्पूर्ण साक्ष्य के आधार पर पाया गया कि, अनावेदक आसिफ का शहर में स्वतंत्र घूमना समाज के लिए हितकर नहीं होने से अनावेदक आसिफ को दिनांक 28.01.2023 तक कुल 285 दिवस के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने का आदेश जारी किया गया। जिसके पालन में आज दिनांक 23.06.2022 को अनावेदक आसिफ पिता शब्बीर मन्सुरी (28) निवासी ग्राम जाट को गिरफ्तार कर उप जेल जावद दाखिल किया गया। इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ़ आनन्द सिंह आजाद एंव उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।