NEWS: बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम, बेबी रूही के चेहरे पर फिर लौटी मुस्‍कान, ऐसे हुई लाभांवित, पढ़े खबर

बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम, बेबी रूही के चेहरे पर फिर लौटी मुस्‍कान, ऐसे हुई लाभांवित, पढ़े खबर

NEWS: बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम, बेबी रूही के चेहरे पर फिर लौटी मुस्‍कान, ऐसे हुई लाभांवित, पढ़े खबर

मनासा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत उपचार लाभ पाकर मनासा निवासी सात माह की बच्‍ची बेबी रूही का कटे फटे होठ की सफलतापूर्वक सर्जरी हो जाने से उसके चेहरे पर फिर से मुस्‍कान लौट आई है। बेबी रूही के कटे फटे होठ की भोपाल के मान्‍यता प्राप्‍त अस्‍पताल में नि:शुल्‍क सर्जरी हो गई है।

जिला चिकित्‍सालय नीमच ने राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के तहत मनासा आरबीएसके टीम व्‍दारा चिन्हिंत बच्‍चें को आरबीकेएस योजनांतर्गत नि:शुल्‍क उपचार हेतु भोपाल के निजी चिकित्‍सालय में  भेजकर बच्‍चें की नि:शुल्‍क सर्जरी कराई गई है। कटे होठ को फिर से जोडा गया और इससे बच्‍चें की मुस्‍कान फिर लौट आई है। अब बच्‍चें के परिजन भी काफी खुश है। 

उल्‍लेखनीय है, कि राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम अंतर्गत 0 से 18 वर्ष  तक की आयु के बच्‍चों में जन्‍मजात विकृतियों की सर्जरी मान्‍यता प्राप्‍त अस्‍पतालों में नि:शुल्‍क कराई जाती है।