NEWS: नशा मुक्‍त भारत अभियान, सफलता की कहानी, नीमच की बेटी खुशबू ने नानाजी से मांगा बर्थडे गिफ्ट, बोली- सिगरेट पीना छोड़ दो, फिर !... पढ़े खबर

नशा मुक्‍त भारत अभियान, सफलता की कहानी, नीमच की बेटी खुशबू ने नानाजी से मांगा बर्थडे गिफ्ट, बोली- सिगरेट पीना छोड़ दो, फिर !... पढ़े खबर

NEWS: नशा मुक्‍त भारत अभियान, सफलता की कहानी, नीमच की बेटी खुशबू ने नानाजी से मांगा बर्थडे गिफ्ट,  बोली- सिगरेट पीना छोड़ दो, फिर !... पढ़े खबर

नीमच। जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन में नीमच जिले में संचालित नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जिला पंचायत के सीईओं गुरूप्रसाद तथा अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग अरविन्द डामोर एवं नोडल अधिकारी व जिला समन्वयक जन अभियान परिषद वीरेन्द्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में नशा मुक्त भारत अभियान की टीम एवं अन्य वालेंटियर्स, स्वैच्छिक संगठनों द्वारा नशा मुक्ति के प्रति जन जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। जिसके सुखद परिणाम भी सामने आने लगे है। 

नीमच में सीआरपीएफ में रहने वाली तथा सीताराम जाजू गल्र्स कॉलेज में अध्ययरत छात्रा खुशबू सिंह ने अपने नानाजी को नशा मुक्त करने की ठानी एवं उनकी सिगरेट एक पल में छुड़वा दी। प्राप्त जानकारी अनुसार नशा मुक्त भारत अभियान की टीम के सदस्यों जन अभियान परिषद के वीरेन्द्र सिंह ठाकुर, सामाजिक संस्था समर्पण फाउण्डेशन के सचिव पवन कुमरावत एवं नशा मुक्ति केन्द्र के मनौवैज्ञानिक जीवन तिवारी ने ग्राम कानाखेड़ा में आयोजित एन एस शिविर में दिनांक 24 मार्च को पहुंचकर स्वयंसेवकों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया।

जिसका प्रभाव शिविर की एक छात्रा खुशबू सिंह पर विशेष रूप से पड़ा। दूसरे दिन उक्त छात्रा का जन्मदिन था, जन्म दिन की बधाई देने के लिए नानाजी का फोन आया और नानाजी ने बर्थडे गिफ्ट मांगने के लिए कहा तो खुशबू ने अपने नानाजी से कहा कि मुझे बर्थडे गिफ्ट में और कुछ नहीं चाहिए बस आप सिगरेट पीना छोड़ दो, सिगरेट की जगह आप सौंफ, आंवला एवं मिसरी का चूर्ण खाओं, मैं आपको सौंफ, मिसरी भेंज रही हूँ, नानाजी पहले नहीं माने लेकिन अपनी नातिन के मनुहार को आखिरकार नानाजी को मनना पड़ा और अपनी नातिन को जन्मदिन पर सिगरेट का नशा छोंडऩे का वचन दिया। इस तरह खुशबू ने अपने नानाजी को सिगरेट के नशें से मुक्त किया।

दिनांक 26 मार्च को खुशबू ने उक्त जानकारी शिविर में पधारें उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग अरविन्द डामोर एवं नशा मुक्त भारत अभियान की टीम को शुभकामनाऐं एवं बधाई देते हुए कहा कि खुशबू के इस सराहनीय प्रयास से मन को काफी प्रसन्नता हुई है हमें गर्व है ऐसी बालिकाओं पर और हमारे नशामुक्त भारत अभियान में सहयोग देने व जागरूकता करने वालों के परिश्रम का यह फल है। खुशबू के परिवारजनों एवं शिक्षकों को भी बधाई, अन्य बालिकाएं भी खुशबू की तरह साहसी बनकर नशा मुक्ति के इस यज्ञ में अपनी आहुति दे और अपने परिवार व जीवन को खुशहाल बनायें। एनएसएस शिविर संयोजिका प्रो. डॉ. रश्मि वर्मा, नशा मुक्त भारत अभियान की टीम के सदस्यों एवं अन्य सभी पदाधिकारियों ने भी अपनी शुभकामनाएं दी।