OMG: सरपट दौड़ता बिना नम्बर का स्कार्पियों वाहन, पहले से तैयार दलौदा पुलिस, जब रोक ली तलाशी तो खुला ये राज, मौके से दो गिरफ्तार, तीसरा भी नामजद, पढ़े खबर

सरपट दौड़ता बिना नम्बर का स्कार्पियों वाहन, पहले से तैयार दलौदा पुलिस, जब रोक ली तलाशी तो खुला ये राज, मौके से दो गिरफ्तार, तीसरा भी नामजद, पढ़े खबर

OMG: सरपट दौड़ता बिना नम्बर का स्कार्पियों वाहन, पहले से तैयार दलौदा पुलिस, जब रोक ली तलाशी तो खुला ये राज, मौके से दो गिरफ्तार, तीसरा भी नामजद, पढ़े खबर

मंदसौर। अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को दलौदा थाना पुलिस ने अवैध डोडाचूरा का परिवहन करते दो स्कार्पियों सवारों को पकडऩे में सफलता हासिल की। वहीं माल देने वाले को भी नामजद कर तलाश शुरू कर दी गई।

जानकारी के अनुसार दिनांक 17.05.22 को थाना दलौदा पर पदस्थ सउनि. नरेंद्र मकवाना ने एक सूचना पर अपनी टीम के साथ ग्राम कचनारा में नाकाबंदी की। इसी बीच एक बिना नम्बर की स्कार्पियों आती दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रोका। जहां तलाशी के दौरान सीट फोल्ड करके स्कार्पियो में 06 प्लास्टिक के काले कट्टों से 150 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा बरामद किया गया।

वहीं वाहन में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जहां पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम शाकीर पिता मजीद खां जाति मेवाती 41 साल व स्कार्पियो में साईड में बैठे व्यक्ति से अपना नाम भारत पिता आत्माराम जाट 47 साल दोनों निवासी हसन पालिया थाना ओद्यौगिक क्षैत्र जावरा जिला रतलाम का होना बताया।

ट्रक चालकों को देते थे माल तो देनदार भी हुआ नामजद-

अवैध डोडाचूरा के साथ पकड़ाये दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह उक्त माल भंवरलाल पिता उम्मेदराम पाटीदार निवासी गुराडिय़ा शाह थाना दलौदा जिला मंदसौर से खरीदकर कर लाये थे। साथ आरोपी शाकिर ने बताया कि वह घर पर उक्त माल के छोटे-छोटे पैकेट बनाकर हाइवे रोड से गुजरने वाले ट्रक चालकों को नशा करने के लिये देता था। जिस पर पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 166/22 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की जांच शुरू कर दी। वहीं माल देने वाले की तलाश भी शुरू कर दी गई।