BIG BREAKING: रात के अंधेरे में निकला नशे का सौदागर, ग्राम जेतली-खजूरी रोड़ पर मिली मनासा पुलिस, तलाशी में खुला ये बड़ा राज, लोड़ाखेड़ा का सचिन गिरफ्तार, पढ़े राजू नागदा "दास्सा" की ये खबर

रात के अंधेरे में निकला नशे का सौदागर, ग्राम जेतली-खजूरी रोड़ पर मिली मनासा पुलिस, तलाशी में खुला ये बड़ा राज, लोड़ाखेड़ा का सचिन गिरफ्तार, पढ़े राजू नागदा "दास्सा" की ये खबर

BIG BREAKING: रात के अंधेरे में निकला नशे का सौदागर, ग्राम जेतली-खजूरी रोड़ पर मिली मनासा पुलिस, तलाशी में खुला ये बड़ा राज, लोड़ाखेड़ा का सचिन गिरफ्तार, पढ़े राजू नागदा "दास्सा" की ये खबर

नीमच। अवैध शराब की धर पकड़ को लेकर जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. एस. कनेश व मनासा एसडीओपी संजीव मूले के मार्गदर्शन तथा मनासा थाना प्रभारी के.एल.दांगी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने देर रात सूचना पर कार्यवाही को अंजाम देते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन करते एक बाइक सवार को पकड़ने में सफलता हासिल की।

जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 1 बजे के मनासा पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर ग्राम जेटली-खजूरी मार्ग पर दबिश दी। जहां उन्हें एक बाइक हिरो HF डीलक्स क्रमांक MP.14.MU.2598 पर सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रोका, और तलाशी के दौरान बाइक के पीछे बंधे बोरी के टाट की तलाशी ली। जहां कुल 6 पेटी में 300 क्वार्टर कुल 54 लीटर अवैध शराब बरामद की गई।

बाद मौके से पकड़ाये आरोपी सचिन उर्फ सुनील पिता विजयसिंह बंजारा निवासी ग्राम लोड़ाखेड़ा थाना नारायणगढ़, जिला मंदसौर को मय वाहन व माल सहित थाने लाया गया। जहां इसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया।

इनकी रही कार्यवाही- 

अवैध शराब के साथ बाइक सवार को पकड़ने की कार्यवाही प्रआर. विजय गुनेरा, प्रदीप तिवारी, आर. दीपक सेन के साथ ही सैनिक घनश्याम राठौड़ के द्वारा की गई।